इस देश में गर्लफ्रेंड बनाने पर होती है जेल वहीं ज्यादा पढ़ने पर टैक्स
Viral News: पाकिस्तान के कानून में ऐसे ऐसे नियम हैं कि सुनकर हंसी आएगी और यही तक नहीं इससे भी आलतू फालतू कानून हैं जिनके बारे में जानकार हैरान हो जाएंगे, आइए जानते कुछ ऐसे ही पाकिस्तानी कानूनो के बारे में
अगर बात करें तो पाकिस्तान की सोच आज भी रूढ़िवादी है महिलाओं के लिए कई तरह के बंधन और ये सब चीजें वहां के कट्टरपंथियों थोपे हुए हैं
भारत को देखा जाए तो यहां के लोग फोन पब्लिकली चलाते हैं और दोस्तों के फोन को भी कदल बदल करके देखते हैं लेकिन अगर आप ने पाकिस्तान में ये किया तो आपको जेल हो सकती है क्योंकि आप फोन को तिजोरी की तरह उपयोग कर सकते है, सबके सामने नहीं, किसी के फोन को छूना गैरकानूनी है बिना इजाजत छूने पर 6 महीने की जेल होनी ही है
अब उसके बाद बाद करें तो अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, यहां पर अगर आप पढ़ाई में 2 लाख से ज्यादा रूपए खर्च करते हैं तो आपको 5% का टैक्स देना पड़ेगा जिसका असर यह है कि पाकिस्तान के लोग में बहुत कम लोग ही पढ़ पाते हैं, और बड़ी वजह है
इसके बाद सबसे हंसी की बात , गर्लफ्रेंड या रिलेशनशिप/ Relationship वाली है। अगर आप यहां गर्लफ्रेंड बनाकर एक दूसरे के साथ रहते हैं तो आपको जेल हो सकती है, या यूं बात कहें तो बिना शादी रिलेशनशिप में नहीं रह सकते हैं
पाकिस्तान का एक कानून यह है कि इसने इतनी वाहियात कानून बनाया कि, वो इजरायल को देश नही मानते, इसलिए पाकिस्तान के लोगों को इजरायल में जाना मना है, और वहां कि सरकार वीजा भी नहीं देती
रूढ़ीवादिता इतनी है कि यहां पर कुछ ऐसे शब्द हैं जिसे आप अन्य भाषा में ट्रांसलेट करके नहीं बोल सकते हैं या लिख सकते या पढ़ सकते हैं, जैसे अल्लाह, मस्जिद, रसूल या नबी आदि, अगर ऐसा करते पाए गए तो कानूनी कार्रवाई हो सकती है
What's Your Reaction?