गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव की दी जानकारी
सौमला के राजकीय स्कूल में सेफ्टी क्लीनिक एवं एलपीजी सुरक्षा शिविर आयोजित
सूरौठ, करौली: प्रमोद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव सौमला के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में मंगलवार को सेफ्टी क्लीनिक एवं एलपीजी सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान कन्हैया सिंह चौधरी , प्रमोद, धीरज, दिलीप आदि ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को एलपीजी गैस सिलेंडर से होने वाली दुर्घटनाओं को बारीकी से बताया।
सूरौठ इंडेन गैस एजेंसी के संचालक राजू महावर ने बताया कि लोगों को गैस सिलेंडर से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए भारत सरकार की ओर से सुरक्षा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?