गैंगस्टर राजू ठेहठ की गोली मारकर हत्या, राजू राजनीति में कदम रखने वाला था
राजस्थान के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चार-छह बदमाशों ने राजू ठेहट को उसके घर के पास ही गोली मार दी। राजू ठेहट की आनंदपाल गैंग और बिश्नोई गैंग से रंजिश चल रही थी। लॉरेंस बिश्नोई के रोहित गोदारा ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा ने लिखा कि उसने आनंदपाल और और बलबीर की हत्या का बदला ले लिया है। बताया जा रहा है राजू राजनीति में कदम रखने वाला था ।
मार्च में किया था गिरफ्तार :
जयपुर की महेश नगर पुलिस ने गैंगस्टर राजू ठेठ को मार्च में इसी वर्ष प्रेम सिंह बाजोर के घर से किया गिरफ्तार और साथ ही 3 गनमेन भी गिरफ्तार किए थे ।
हनुमान बेनीवाल ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा:
हनुमान बेनीवाल ने लिखा आज राजस्थान के सीकर में जो घटनाक्रम हुआ,उससे एक बार पुन: सरकार का तंत्र और पुलिस का इंटेलिजेंस नाकाम साबित हुआ,दिन दहाड़े सरे आम सीकर शहर के कोचिंग क्षेत्र में जहां हजारों बच्चो का आना जाना रहता है,ऐसे घटनाक्रम में बच्चों की जान भी जा सकती थी और पूरे मामले में जो वीडियो फुटेज सामने आए उससे यह जाहिर है की अपराधियों में किसी का कोई खौफ नहीं रहा,क्योंकि अपराधी अपना चेहरा दिखाते हुए और फायरिंग करते हुए बेखौफ जा रहे है उससे वो संदेश दे रहे है की हम सरकार और राजस्थान पुलिस के तंत्र से बड़े है !
डीजीपी ने राज्य के पूरे पुलिस तंत्र को राहुल गांधी की यात्रा में लगा रखा है ! स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस मामले में वक्तव्य देने की आवश्यकता है।
प्रदेश के नए DGP ने जब से राज्य के पुलिस कमान संभाली है तब से प्रदेश के अच्छे पुलिस अधिकारी काम करने में घुटन महसूस कर रहे है और डीजीपी पूर्ण रूप से फैल साबित हो रहे है !
What's Your Reaction?