Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने वीडियो किया शेयर, छलका दर्द
Shoaib Akhtar News: ऑस्ट्रेलिया के एक अस्पताल में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर का घुटने का ऑपरेशन हुआ है जिसकी जानकारी उन्होंने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर करके दी है और उन्होंने दुआएं करने की गुजारिश भी की है।
शोएब अख्तर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज है वह रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी मशहूर है। उन्होंने आस्ट्रेलिया के एक अस्पताल से अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है उनके फैंस उनके शीघ्र ठीक होने की दुआएं भी कर रहे हैं। हाल ही में शोएब अख्तर के दोनों घुटनों का ऑस्ट्रेलिया के एक अस्पताल में ऑपरेशन हुआ है। वीडियो में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि घुटने में चोट लगने की वजह से उनका क्रिकेट कैरियर 5-6 साल छोटा रह गया।
शोएब अख्तर ने अपने फैंस को सर्जर की दी जानकारी
पाकिस्तान पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अस्पताल से वीडियो शेयर किया जिसमें वह कह रहे हैं कि "सर्जरी से बाहर आ गया हूं और करीब 5-6 घंटे की सर्जरी थी मेरे दोनों घुटनों की सर्जरी हुई है आपकी दुआएं चाहिए उम्मीद करता हूं यह मेरी आखिरी सर्जरी हो लेकिन अभी तकलीफ में हूं 11 साल हो गए क्रिकेट से संन्यास लिए हुए लेकिन तकलीफ अब भी कम नहीं हुई है मैं और खेल सकता था
हम आपको बता दें अब तक शोएब अख्तर 5 बार सर्जरी करा चुके हैं घुटने में चोट की वजह से उन पर और उनके फैंस पर काफी प्रभाव पड़ा है चोट की वजह से ही उन्हें क्रिकेट से जल्दी रिटायर होना पड़ा।
शोएब अख्तर का क्रिकेट को लेकर भी छलका दर्द
शोएब अख्तर ने बताया कि चोट की वजह से उनके कैरियर पर बहुत प्रभाव पड़ा है उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान के लिए और 5-6 साल तक और खेल सकता था लेकिन चोट की वजह से नहीं खेल पाया वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं उन्होंने 2011 में संन्यास लेने का ऐलान किया था।
What's Your Reaction?