कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर यूथ जोड़ो अभियान की पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने की शुरुआत
श्रीगंगानगर। पूर्व विधायक रायसिंहनगर सोना देवी बावरी के निवास पर राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर युथ कॉग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया l और कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आगमन पर बढ़ चढ़कर भाग लेने का निर्णय लिया गया l कांग्रेस पार्टी से ओर युवा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का निर्णय लिया गया l यात्रा के आगमन से पूर्व युथ जोड़ो अभियान चलाया जाएगा l गांव-गांव और ढाणी ढाणी में रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के 278 बूथों पर यूथ जोड़ो अभियान की शुरुआत पूर्व विधायक सोना देवी बावरी ने निवास स्थान से की। जिसमें सैकड़ों की संख्या में अलग-अलग गांव से युवा पहुंचे जिनका पूर्व विधायक बावरी के निवास पर सभी का पूर्व विधायक द्वारा स्वागत किया और पूर्व विधायक ने कहा की युवा देश की शान है युवा ही देश को आगे ला सकते हैं इसलिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जो अभी राजस्थान में प्रवेश करने वाली है उसमें ज्यादा से ज्यादा युवा साथी जुड़े सोशल मीडिया पर भी जुड़े और कांग्रेस पार्टी राजस्थान सरकार की योजनाओं को धरातल पर लोगों को बताएं युवाओं ने भी अपनी बात को पूर्व विधायक के सामने रखा और पूर्व विधायक को सैकड़ों युवा साथियों ने विश्वास दिलाया कि हम गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर राजस्थान सरकार योजनाओं को धरातल पर बताएंगे और दिन रात एक कर के हम कांग्रेस पार्टी के लिए बूथ को मजबूत करेंगे।
पंचायत समिति प्रधान सुनीता विरेंदर गोदारा ने युवाओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए कहा प्रधान गोदारा ने कहा कि युवाओं के लिए जो भी सरकार से योजना होगी उन्हें हम जल्दी धरातल पर लेकर आएंगे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए कहा मंच पर प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र गोदारा, भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन राकेश ठोलिया, उप प्रधान प्रतिनिधि मांगीलाल बिश्नोई, हरीश डाबी नगर पालिका उप चेयरमैन, पंचायत समिति डायरेक्टर प्रतिनिधि राजेंद्र डारा, पूर्व सरपंच यूनियन अध्यक्ष लोकेंद्र कुलड़िया, सरपंच रिचपाल बावरी, पंचायत समिति डायरेक्टर गुरदीप कौर बावरी, सुखदेवबैंस, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भाई संदीप बराड़, मनोनीत पार्षद योगेश बिश्नोई, आरके छिंपा, कांग्रेस युवा नेता भाई रमेश, जिला परिषद डायरेक्टर प्रत्याशी बहन बनती देवी बावरी, भाई विक्रम नायक, भाई पलविंदर सिंह कांग्रेस अध्यक्ष गांव 8बीजीडी मनोहर लाल, गुरविंदर मान, रमेश कड़वासरा, कांग्रेस युवा नेता सुभाष वर्मा, दिलीप बना, अजय भार्गव, अशोक जनागल, दलीप रोज, मोंटी गोदारा, सतनाम, प्रेम नाई, विक्रम राजपूत, कालूराम बावरी, हरबंस बराड़, अमृत बराड़, सरवन सिंह, वीरू राय, पवन बिश्नोई, पंकज वर्मा, अभिषेक वर्मा, विशाल, भूपेंद्र जाखड़, सुरजीत बिश्नोई, गुरमीत सिंह, अनिल कुमार, महावीर प्रसाद, गुरमीत सिंह जी, अवतार सिंह, श्री राम बावरी, राजकुमार बावरी, विजय सेन, अमर सिंह, कमल सिंह, गोविंद सेन, तनसुख, अरमान, सुरेश कुमार हुड्डा, अमनदीप सिंह, यस, बुधराम, अनिल कुमार, मदन पुरी, दीप सिंह, रविंद्र सिंह, पवन कुमार, सतपाल सिंह, मांगीलाल, जगदीश, लोकेश, पवन भोमपुरा, भूप सारण, जगदीश लदोईया, बीरबल सुथार, निहाल मेघवाल आदि सैकड़ों की संख्या में युवा भाई उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?