फिल्म निर्माता और बिजनेसमैन 'Atlas Ramachandran' का 80 की उम्र मे हुआ दुबई में निधन
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया की मशहूर बिजनेसमैन सोने के व्यापार मे पहचान बनाने वाले M M Ramachandran का रात को सीने मे दर्द हुआ और तुरंत उन्हे दुबई के Aster Hospital Mankhool मे भर्ती कराया गया था, अस्पताल मे ही उनकी मौत हो गई थी, डॉ ने बताया की उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। एमएम रामचंद्रन के निधन के समय परिवार के सदस्य उनकी पत्नी इंदिरा और बेटी डॉ मंजू उनके साथ थीं।
मशहूर बिजनेसमैन और फिल्म निर्माता एमएम रामचंद्रन "Atlas Jewellery" के संस्थापक थे। वह काफी लंबे समय से दुबई मे ही रह रहे थे. एमएम रामचंद्रन का जन्म केरल के मुल्लास्सेरी, मथुक्करा मे हुआ था, उन्हे शुरू से ही फिल्मों का शौक रहा था उन्होने कई फिल्मों मे अभिनय किया है। हाल मे अगस्त मे उनके दुबई निवास पर उन्होने अपना 80 वां जन्मदिन मनाया गया था।
HIGHLIGHTS
- Atlas Ramachandran की 2 अक्तूबर 2022 की रात दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
- Atlas Ramachandran की दुबई Aster Hospital Mankhool मे हुई मौत
- "Atlas Jewellery" के संस्थापक थे एमएम रामचंद्रन
- एमएम रामचंद्रन ने सन 1981 में सोने का व्यापार शुरू किया था
- कई फिल्मों मे अभिनय किया था एमएम रामचंद्रन ने
ऐसे हुई रामचंद्रन के व्यापार की शुरुआत
एमएम रामचंद्रन ने सन 1981 में सोने का व्यापार शुरू किया था, उन्होने कुवैत में अपना पहला एटलस शोरूम चालू किया था। वहाँ पर कुवैत युद्ध के दौरान उनका व्यापार मे बहुत नुकसान हुआ था उसके बाद वह UAE मे आ गए। एमएम रामचंद्रन ने अपने सोने के व्यापार की शुरुआत से पहले एक बैंकर के रूप काम किया किया था। इनका सोने के व्यापार मे काफी मुनाफा हुआ और इन्होने व्यापार को और तेजी से बढ़ाया, और एमएम रामचंद्रन ने 'Atlas Ramachandran' के नाम से सोने के व्यापार मे अपनी पहचान बना ली। धीरे धीरे इस काम मे एमएम रामचंद्रन ने अपनी भारत के अलावा दुनिया के कई देशों मे शाखाएँ बना ली थी।
शुरुआती पढ़ाई और कारीयर
एमएम रामचंद्रन ने स्नातक मे इकॉनमिक्स की पढ़ाई दिल्ली के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की थी, वह बाद में भारतीय स्टेट बैंक में परिवीक्षाधीन अधिकारी चुने गए। बाद मे उनको स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर में फील्ड अधिकारी, लेखाकार और प्रबंधक के रूप में भी काम मिला। इसके बाद रामचंद्रन ने अपने जीवन मे सोने के व्यापार की शुरुआत की।
What's Your Reaction?