जीवन ज्योति फांउण्डेशन के तत्त्वावधान में हुआ पांचवा निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन
शिविर में आयोजन कार्यकर्ताओं का बाढ़ करसौली के निवासियों ने किया टीम का जोरदार सम्मान
हिण्डौन सिटी, करौली: हिण्डौन सिटी के बाढ़ करसौली गाँव में जीवन ज्योति फांउण्डेशन के तत्त्वावधान में पांचवा निःशुल्क नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर तथा शिविर कार्यकर्ताओं का जोरदार सम्मान का आयोजन किया गया ।
फाउण्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता बाढ़ करसौली गाँव की सरपंच राजकुमारी जाटव ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच राजकुमारी जाटव व सरपंच प्रतिनिधि दिनेश जाटव ने कहा कि जीवन ज्योति फाउंडेशन विगत पाँच वर्षों से जिले सहित राज्य भर में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। टीम द्वारा जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क रक्तदान, रोटी बैंक के भोजन वितरण, निःशुल्क नेत्र जाँच व चिकित्सा शिविर,वस्त्र वितरण,शीतल जल प्याऊ आदि माध्यमों से कार्य कर रही है,जो बेहद पुण्य का कार्य है। उन्होनें कहा कि नेत्र चिकित्सा व जाँच शिविर में लगाकर क्षेत्र के जरूरत मन्द मरीजों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहे है जो बहुत ही पुण्य का कार्य है। फ़ाउंडेशन की तारीफ शब्दों में बयान नहीं की जा सकती है इनका कार्य बहुत ही काबिलेतारीफ व सराहनीय है।
डॉ. नंद मोहन सुमन ने बताया कि फाउंडेशन का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक पंचायत स्तर, गांव गांव, ढाणी ढाणी में जाकर जिले से मोतियाबिंद को खत्म करना है। जिले को मोतियाबिन्द मुक्त जिला बनाया है। शिविर संचालक ओमप्रकाश डागुर पीटीआई, कैम्प प्रभारी नरेश सोलंकी व गणेश बंसल ने बताया कि शिविर में 138 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें से 135 मरीजों को डॉक्टर साहब के द्वारा चिकित्सा परामर्श दिया गया। 33 रोगियों को मोतियाबिंद बीमारी से ग्रसित पाए गये जिनका ऑपरेशन आई केयर सेंटर एवं राजकीय चिकित्सालय में 7 दिन बाद कराया जाएगा। टीम के द्वारा समस्त रोगियों के लिए निःशुल्क वाहन व्यवस्था और अल्पाहार की व्यवस्था कराई जायेगी।
इस अवसर पर बाढ़ करसौली सरपंच राजकुमारी जाटव,सरपंच प्रतिनिधि दिनेश जाटव, करसौली सरपंच प्रतिनिधि रिंकू कुमार सैनी,उपसरपंच शेर सिंह बेनीवाल,महेंद्र सोनी,डॉ. नंद मोहन सुमन,देसराज जाटव, हरी मोहन सैनी, रामप्रसाद नागरवाल,प्रह्लाद गुर्जर ,रामफूल पटेल पूर्व सरपंच, गोपाल सैनी, राम सिंह पटेल, समाजसेवी भूपेश बंसीवाल,ओम पेट्रोलियम पंप के प्रोपराइटर दीपक बेनीवाल,भीम सिंह सैनी,धर्मपाल सैनी, धनपाल सैनी पूर्व पार्षद फूल सिंह सैनी रति राम गुर्जर पंचायत समिति सदस्य सिया गुर्जर, जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर, नेत्र ज्योति प्रकल्प प्रभारी ओमप्रकाश पीटीआई, कोषाध्यक्ष रमेश सिंघल, जल प्याऊ के संचालक मनोहर लाल गुप्ता, मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर,अन्नू बेनीवाल, ,नरेश सोलंकी, गणेश बंसल,हरीश डागुर,पुष्पेंद्र गारूवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?