किसानों को खाद किया गया वितरण, दमोह मे सभी केन्द्रो का लिया जायजा
मार्कफेड के गोदामों में 5 काउंटर एवं एक निजी एजेंसी का काउंटर खोलने का लिया निर्णय
दमोह, पथरिया, हटा, जबेरा और तेन्दूखेड़ा केन्द्रों का लिया जायजा
दमोह: खाद वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कल मुख्यमंत्री जी के निर्देश प्राप्त हुये है, इसके तहत मार्कफेड के गोदामों में 5 काउंटर एवं एक निजी एजेंसी का काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है, जिससे किसानों को खाद प्राप्त करने के लिए बहुत ज्यादा देरी न हो और अधिक समय तक लाईन में लगे रहने की जरूरत न पड़े और सभी किसान भाईयों को खाद वितरण सुनिश्चित की जा सके। इस आशय की जानकारी आज अपने जिले के खाद वितरण केन्द्रों का जायजा लेते हुये दी है।
आज सुबह 10 बजे से लगातार शाम 5.30 बजे तक दमोह जिले के दमोह, पथरिया, हटा, जबेरा और तेन्दूखेड़ा में बने खाद वितरण केन्द्रों का जायजा लेते रहे और क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे, इस मौके पर किसानों से भी चर्चा की। कुछ केन्द्रों पर सर्वर डाउन होने की स्थिति में किसान परेशान नजर आ रहे थे, इस पर सभी किसानों भाईयों को खाद मिलने की बात कही। इस दौरान जबेरा में 520 से अधिक किसानों को खाद मिलने की जानकारी प्राप्त हुई।
06 काउंटर सभी जगह संचालित हो रहे हैं, सुबह से देखा गया है कि दमोह, पथरिया, हटा और जबेरा सभी काउंटर संचालित हो रहे हैं, इसके पश्चात तेंदूखेड़ा के काउंटर भी देखा गया। जहां किसानों को खाद वितरण का कार्य प्रारंभ था।
जिन्हें पहले से टोकन प्राप्त है, वह और जो आज की तारीख में बही और आधार कार्ड लेकर आते है, उनके लिये सभी जगह खाद वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जबेरा में सुबह से 520 किसानों को खाद वितरण किया गया है, सभी 5 काउंटरों में 01 या 02 किसान खाद लेने के लिए खड़े हुए हैं, यही व्यवस्था लगातार बनाये रखें। जैसे-जैसे स्टॉक उपलब्ध होगा सभी को अवगत कराया जाएगा और लोगों को वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
किसान भाईयों से आग्रह करते हुए कहा जब भी काउंटर पर आते हैं तो साथ में बही और आधार कार्ड अवश्य लायें, जिससे वितरण व्यवस्था में कोई परेशानी ना हो और समय पर खाद का वितरण किया जा सके। जहां-जहां पर भी पोर्टल में कोई दिक्कत आती है या कहीं पर सर्वर की समस्या आती है उसके बारे में भी लोगों को अवगत कराया जा रहा हें। आज एक से डेढ़ घंटे तक पोर्टल में थोड़ी दिक्कत आ रही थी, किसान भाई धैर्य रखें, जिससे सभी जगहों पर खाद वितरण सुनिश्चित किया जा सके। काउंटर 06 बजे तक खुले रहेंगे जब तक लोग आते रहेंगे उनके लिये वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
What's Your Reaction?