सेवानिवृत्ति पर अजमेर सम्भागीय आयुक्त मीणा को दी भावभीनी विदाई

Dec 31, 2023 - 18:48
 0
सेवानिवृत्ति पर अजमेर सम्भागीय आयुक्त मीणा को दी भावभीनी विदाई

अजमेर 31 दिसम्बर। सम्भागीय आयुक्त सी.आर.मीणा की सेवानिवृत्ति पर उनके कार्यालय में भावभीनी विदाई अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा दी गई। इसमें मीणा कई बार भावुक हुए।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं सम्भागीय आयुक्त सी.आर.मीणा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्भागीय आयुक्त कार्यालय में समारोह आयोजित हुआ। इसमें पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमारपुलिस अधीक्षक चूनाराम जाटआईआरएस कमलेशआरएएस गजेन्द्र सिंह एवं हीरालाल मीणा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका अभिवादन किया। उन्होंने मीणा के साथ कार्य करने के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा किया। कार्यालय की तरफ से अभिनन्दन पत्र तथा स्मृति चिह्व प्रदान किए गए। मीणा प्रशासनिक सेवा में 24 फरवरी 1989 को नियुक्त हुए थे। इनका अजमेर से विशेष लगाव रहा है। अपने कार्यकाल का अधिकतर समय अजमेर में गुजारा है। सबसे पहले अजमेर में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी के रूप में 1999 में पदस्थापित हुए थे। इसके पश्चात जिला आबकारी अधिकारीअतिरिक्त जिला कलक्टरनगरीय निकाय में मुख्य कार्यकारी अधिकारीराजस्व मण्डल में रजिस्ट्रार एवं सदस्य जैसे पदों पर कार्य किया। सम्भागीय आयुक्त के रूप में मीणा द्वारा 17 मई 2023 को पदभार ग्रहण किया गया था।   मीणा का जन्म 12 दिसम्बर 1963 को लालसोट तहसील के खुर्रा ग्राम में हुआ था। राजस्थान विश्वविद्यालय से स्नातक तथा दर्शन शास्त्र में परास्नातक किया हुआ है।

सी.आर. मीणा ने कहा कि विभिन्न पदों पर कार्य करने के दौरान नियमों और फाइलों को पढ़ने के स्थान पर व्यक्तियों को पढ़ने पर जोर दिया। इसी का परिणाम रहा कि महत्वपूर्ण पदों पर कार्य के उपरान्त भी जन हितेषी कार्य करने की छवि बनी। नौकरी को हमेशा लोक सेवा की तरह किया। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने के कारण आमजन से सीधा लगाव रहा। जमीन से जुडे़ होने के कारण कई बार विभिन्न निर्णय लेने में आसानी रही। अजमेर में सेवा काल का अधिकतर समय गुजरा। इस कारण अजमेर से विशेष लगाव रहा। यहां के परिवेश में हमेशा सकारात्मकता रही है। भविष्य में भी आमजन के लिए सदैव तैयार रहने का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर संयुक्त निदेशक पुष्पा सिंह मेहराअतिरिक्त निजी सचिव योगेंद्र शर्मासंस्थापन अधिकारी   अनुज बहुगुणासहायक प्रशासनिक अधिकारी जॉय डेनियल लॉ तथा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी   महेश उबना सहित समस्त कार्मिक उपस्थिति रहे।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Vinod Tatiwal Journlist by Choice . @Missionkiawaaz Ex. @Dalittimes, @MediaManthan Independent Journalist in Daily Hunt, Lallanpost, Youth ki Awaaz State President of JK Foundation. Contact No. - 8562884115