ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के लिए ERCP संयुक्त मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ने दोनों सरकारों के नाम दिया ज्ञापन
करौली जिले के उपखंड हिंडौन सिटी मे पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के लिए ERCP संयुक्त मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जवान सिंह मोहचा के नेत्रत्व मे उप जिला कलेक्टर को दोनों सरकारों के नाम ज्ञापन दिया गया।
मिशन की आवाज के संपादक से बात करते हुये ERCP प्रदेशाध्यक्ष जवान सिंह मोहचा ने बताया कि 13 जिलों मे पानी का अभाव है, पानी कि कमी के कारण फसल उत्पादन, पशुपालन, उद्योग धंधे और जनजीवन पूर्णतया प्रभावित है। भूजल स्तर बहुत नीचे जा चुका है इस वजह से पेयजल की स्थिति बहुत चिंताजनक है। बोरवेल में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी किसानों को पानी नहीं मिल रहा है इस वजह से किसान कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे हैं वर्तमान समय में पूरी राजस्थान के अधिकांश क्षेत्र में रवि की फसल का उत्पादन किसान नहीं कर पा रहे हैं इस वजह से बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है पिछले कुछ महीनों से पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को लेकर 13 जिलों की आम जनता राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अनुरोध कर रही है की पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करो।
What's Your Reaction?