हिंडौन में प्रबुद्ध नागरिकों ने अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष ली संविधान के शपथ
मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान द्वारा बांटी गई प्रस्तावना की प्रति
हिण्डौन सिटी, करौली: संविधान दिवस पर के अवसर पर दोपहर 12 बजे बयाना रोड स्थित चुंगी नाका नंबर 5 पर अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली।
कार्यक्रम संयोजक पूर्व उपसभापति नफीस अहमद ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को सूत की माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। उसके बाद सभापति बृजेश जाटव ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों को संविधान की पालना हेतु शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान अभियान की टीम की ओर से उपस्थित नागरिकों को वाहनों पर लगाने वाले स्पीकर तथा संविधान प्रस्तावना की प्रति बांटी गई।
कार्यक्रम में कोतवाली थाना अधिकारी गिर्राज प्रसाद, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश शर्मा, एडवोकेट शांतिलाल करसोलिया, जमीअत उलमा हिंद तहसील सदर हाफिज बाबुद्दीन, हाफिज सईद अहमद, मुफ्ती अब्दुल हमीद, पार्षद भारत जाटव, पार्षद संजय जाटव, पार्षद प्रतिनिधि देवेंद्र जाटव, पूर्व पार्षद भरत लाल बाबा, राजवीर सिंह डागुर, मुरारीलाल शाक्यवाल, रामसिंह लाइब्रेरियन, राधाचरण हेड कांस्टेबल, पालविंदर सिंह,महेंद्र सैनी, अशोक कुमार, सेवा दल के पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह मावई, विक्रम हाबुड़ा,रफीक लहचोड़ा, राहुल अंडवार, जीतू जाटव, रमेश साहिल, मोंटी, राहुल, विशाल, शरीफ खान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?