स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना अन्तर्गत रोजगार मेला का किया आयोजन
शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय दमोह में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना अन्तर्गत मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के दिशानिर्देशानुसार एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया
दमोह: शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय दमोह में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना अन्तर्गत मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के दिशानिर्देशानुसार एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के आडीटोरियम में जनभागीदारी अध्यक्ष मान्नीय डॉ. विक्रान्त सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य तथा डॉ. नीरज दुबे संभागीय नोडल अधिकारी स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन योजना सागर संभाग सागर के विशिष्ट आतिथ्य में एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के.पी. अहिरवार की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
इस मेला में निम्न प्लेसमेन्ट कम्पनियां सम्मिलित हुई:-
- याजाकी लिमिटेड, अहमदाबाद
- नवकिसान बायोप्लानटेक जबलपुर
- एल.एन.सी.टी. भोपाल
- ए.बी. लीजींग फायनेन्स लिमिटेड जबलपुर
- 5. एन.आई.आई.टी. जबलपुर,
- शिवशक्ति बायोटेक जबलपुर
- निताई गु्रप दमोह
- भारतीय जीवन बीमा निगम
- एस.बी.आई. लाइफ दमोह
- माय लाइफ स्टाईल आदि, कम्पनियों ने लगभग 700 विद्यार्थियों का पंजीयन कर साक्षात्कार लिया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. आर.के.व्यास, डॉ. पी.के. जैन, डॉ. अनीता, डॉ. इन्दिरा जैन, डॉ. एम.के.जैन, डॉ. जी.पी.अहिरवार, डॉ. आलोक जैन, डॉ. पी.के.बिदौल्या, डॉ. उषा सोनी, डॉ. मनीष साहू, डॉ. हरिओम दुबे, डॉ. नाजनीन बेगम, डॉ. निकिता जैन, डॉ. मीरा माधुरी महंत, डॉ. कमल चौरसिया एवं दमोह जिले के शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के.अग्रवाल तेन्दूखेड़ा, डॉ. संध्या पिम्पलापुरे पथरिया, डॉ. पी.के.ढाका हटा, डॉ. रितु श्रीवास्तव जबेरा तथा समस्त महाविद्यालयों के टेªेनिंग प्लेसमेन्ट अधिकारी, डॉ. प्रशान्त सोनी पथरिया, डॉ. एन.पी.नायक, कमला नेहरू महिला महाविद्यालय दमोह, डॉ. रिचा लोधी तेन्दूखेड़ा, डॉ. मुकेश मिश्रा बटियागढ़, डॉ. राहुल बरदिया की उपस्थिति रही। जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन स्वामी विवेकानन्द कॅरियर मार्गदर्शन के नोडल अधिकारी डॉ. एन.आर.सुमन के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. के.के.दुबे प्राध्यापक हिन्दी एवं आभार प्रदर्शन डॉ. आर.पी.अहरवाल सहायक प्राध्यापक गणित ने व्यक्त किया।
What's Your Reaction?