एक भारत श्रेष्ठ भारत एन.सी.सी. शिविर का शुभारम्भ

Jul 15, 2023 - 05:32
Jul 24, 2023 - 19:04
 0
एक भारत श्रेष्ठ भारत एन.सी.सी. शिविर का शुभारम्भ

अनुशासन ही उद्देश्य और उपलब्धि के मध्य का सेतु - कर्नल महेन्द्रसिंह

भरतपुर: एन.सी.सी. निर्देशालय राजस्थान के तत्वाधान में भरतपुर जिले के हलैना- सरसैना मार्ग स्थित डी. पी.एम.पीजी. कॉलेज पर एक भारत-श्रेष्ठ भारत के अन्तर्गत दस दिवसीय एनसीसी कैडेट्स शिविर का शुभारम्भ एन.सी.सी. कोटा जॉन के क्षेत्रीय अधिकारी कर्नल महेन्द्रसिंह ,3 राज तोपखाना एसीसी कमान प्रभारी ले.कर्नल बी.एन.झा,डीपीएम समूह के चेयरमैन सन्तोष चौधरी एवं कार्यकारी निदेशक डॉ.प्रेमलता चौधरी ने किया।

कर्नल महेंद्रसिंह ने कहा कि अनुशासन ही उद्देश्य और उपलब्धियों के मध्य का चेतू है,इंसान को अपने उद्देश्य पूरा करने तथा लक्ष्य की उपलब्धियां हासिल करने के लिए अनुशासन पर ध्यान देना होगा। जिस इंसान के पास अनुशासन है, वह इंसान श्रेष्ठ व महान कहलाता है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स का भी मुख्य उद्देश्य है अनुशासन कायम करना और देश,परिवार व समाज की सेवा करना है। उक्त एनसीसी शिविर में देश के आधा दर्जन से अधिक राज्यों के ६०० एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं, शिविर में 450 पुरुष,150 महिला एनसीसी कैडेट्स व 3 दर्जन भारतीय सेना और एनसीसी के अधिकारी भाग ले रहे हैं। राजस्थान प्रांत के 450 तथा आसाम, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा प्रांत के 150 एनसीसी कैडेट्स है। उन्होंने कहां की शिविर के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स उनको भारतीय संस्कृति के ज्ञान,रहन-सहन,खान-पान, वेशभूषा,भौगोलिक स्थिति , प्राचीन धरोहर आदि से रू- ब- रू कराया जाएगा। ये 3 दिसंबर तक आयोजित होगा। कर्नल महेंद्र सिंह ने ब्रज अंचल,पूर्वी राजस्थान और भरतपुर जिले की संस्कृति व प्राचीन धरोहर आदि की सराहना की। ३ राज तोपखाना भरतपुर के कमान प्रभारी ले. कर्नल बी.एन. झा ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत डी पी एम कॉलेज पर संचालित एनसीसी शिविर में राजस्थान प्रांत के जोधपुर,कोटा, जयपुर एवं उदयपुर जॉन के 450 तथा आसाम क्षेत्रीय जॉन के इंफाल,डिब्रूगढ़, गोहाटी,तेजपुर सिलचर, सिलोंग,जोरहाट जॉन के 150 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। एमएसजे कॉलेज एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ हरवीर डागुर ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स को भारतीय संस्कृति के अलावा देश भक्ति और प्राचीन धरोहरों सहित आदि से परिचय कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow