फायरिंग की घटना गोली लगने के बाद में बदमाश को दबोचने वाला कांस्टेबल को मिला बहादुरी का इनाम

Jul 11, 2023 - 02:36
 0
फायरिंग की घटना गोली लगने के बाद में बदमाश को दबोचने वाला कांस्टेबल को मिला बहादुरी का इनाम

एक आम नागरिक यहां बिना किसी भय के आराम से आजादी से घूम सकता है, देश में संविधान है और कानून है तो अपराधियो के मन मे कही ना कही डर रहता है और इस डर के वजह से वह किसी भी घटना को अंजाम देते है तो उनके मन में वह डर हमेशा बना रहता है ! ये बेहद खुशी की बात है, इससे आम जनता को कोई भी हानि नही उठानी पड़ती ।

हम हमेशा कानून के बारे में सुनते है जानते है, उसके लिए जानने के लिए हमेशा उत्सुकता बनी रहती है ! राजस्थान पुलिस ने हमेशा अच्छे कीर्तिमान स्थापित किए है।

आईए जानते है कांस्टेबल रमेश मीणा के बहादूरी की कहानी

राजस्थान पुलिस का एक और दिल को सुकून देने वाली यह कहानी जिसमें रमेश मीणा ने दिखाई बहादुरी राजस्थान के चुरू जिले के सुजानगढ़ में दो करोड़ की फिरौती नहीं देने पर फायरिंग की घटना से व्यापारियों में आक्रोश और वह बना हुआ है फायरिंग की घटना में आज सुजानगढ़ शहर का मुख्य बाजार बंद रहा व्यापारी सुबह से ही दुकानें बंद कर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं इधर आप सभी के लिए खुशखबरी वाली बात यह है बदमाश को दबोच ने वाले कांस्टेबल की सोशल मीडिया पर हर तरफ हर कोई तारीफ के पुल बांध रहा है इधर डीजीपी उमेश मिश्रा ने कांस्टेबल रमेश मीणा को बहादुरी का इनाम देते हुए गैलंट्री प्रमोशन देने का भी ऐलान कर दिया एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने पुलिस कांस्टेबल रमेश मीणा को फोन कर बहादुरी की बधाइयां दी।

लगातार फायरिंग करते हुए भाग छूटे बदमाश एक को धर दबोचा

दुकान के पास ही कांस्टेबल रमेश मीणा खड़े थे उन्होंने अपनी हिम्मत की करते हुए उन्हें दबोच ने का प्रयास किया बदमाश फायरिंग करते हुए भाग गए रमेश मीणा को दाएं हाथ पर गोली बाजू में लगी लेकिन कांस्टेबल ने हिम्मत नहीं आ रही और एक बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाश को थाने लेकर आए फिलहाल पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है

2 करोड रुपए की फिरौती मांगी नहीं देने पर की फायरिंग

पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले बदमाशों ने जे डी जे ज्वेलर्स शॉप के मालिक पवन सोनी के पास फोन किया था बदमाशों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताया और 2 करोड रुपए की फिरौती मांगी थी फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी जब दो करोड़ की फिरौती नहीं मिली तो बुधवार शाम 3:00 हथियारबंद बदमाश ज्वेलर्स शॉप पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी फायरिंग की घटना के बाद दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई फुटेज में दो हमलावर पिस्तौल से फायरिंग करते हुए नजर आए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.