शादी में दूल्हे को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की छायाचित्र भेट की, जय भीम नीली पट्टी पहनाकर प्रेषित की बधाई

इंदौर के सांवेर विधानसभा के गांव खत्री खेड़ी में शादी हौने के मौके पर , मित्र अंकित परमार दुल्हे,की बारात कनाडीया गांव में गई थी जहां उनके मित्र बन्ना मालवीय अंबेडकर समाजसेवी जहां भी शादी में जाते हैं महापुरुष भारत रत्न भारत भाग्य विधाता भारतीय संविधान के रचयिता ,महामानव ,32 डिग्री के ज्ञात, नारी मुक्ति दाता, 9 भाषा के अनुभवी,बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर भेंट करते इंदौर के समाजसेवी बन्ना मालवीय अंबेडकर ने एक प्रण लिया है हर घर महापुरुषों की विचारधारा पहुंचे इसी को लेकर वह जहां भी शादी में जाते हैं, वहां बाबा साहब अंबेडकर जी की तस्वीर भेंट करते हैं, बाबा साहब अंबेडकर ने भारत का संविधान लिखा हमें अधिकार दिया आज उन्हीं के संविधान के कारण हमें हर चीज का अधिकार है क्योंकि बाबा साहब के बारे में अगर किसी को बताना मतलब सागर में गागर भरने जैसा है उनके बारे में जितना बताओ इतना काम है।
तस्वीर भेंट करते समय बहुत सारे सामाजिक साथी उपस्थित थे डॉ .सुशील मालवीय , सुरेश परमार, आर्यन परमार, गब्बर मालवीय, ईश्वर मालवीय, गोलू मालवीय, धर्मेंद्र परमार, एवं अन्य बहुत सारे साथी थे दूल्हे कौ बाबा साहब अंबेडकर की जय भीम वाली पट्टी पहनना कर बधाई पेसित की एवं शुभकामना दी।
What's Your Reaction?






