Karauli: डॉ. ओमप्रकाश जाटव का किया स्वागत व सम्मान

हिंडौन सिटी: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ , जिला करौली में कार्यरत व्याख्याता ओम प्रकाश जाटव(आचार्य )कोटा विश्वविद्यालय , कोटा ने शोध कार्य सम्पन्न होने पर डॉक्टर ऑफ फिलॉस्फी की उपाधि प्रदान करने पर गांव करई में प्रिय जनों द्वारा 51 मीटर साफा एवं माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।
इस मौके पर सेवानिवृत प्रधानाचार्य मोहन लाल यादव,विजय सिंह, जयसिंह रामकेश,भीम सिंह ,पुष्पेन्द्र गारूवाल करई, नरेन्द्र,सोनू, आदि मौजूद रहें।
What's Your Reaction?






