डॉ. किरोडीलाल मीना ने पुलवाला शहीदों को लेकर फिर सरकार को घेरा
जयपुर ! डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का कहना है की सरकार को शहीद हेमराज मीणा जी के परिजनों की मांग भी माननी चाहिए। परिजन शुरुआत से सांगोद के अदालत चौराहे पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। अंत्येष्टि में गए मंत्रियों ने ऐसा करने का आश्वासन दिया। उनकी पत्नी मधुबाला मीणा इसी मांग को लेकर 10 दिन तक धरने पर रहीं।
सरकार का तर्क है कि शहीद हेमराज मीणा जी की पहले से ही दो प्रतिमा स्थापित हैं, लेकिन इन्हें परिजनों की इच्छा के विपरीत सांसद व विधायक ने लगवाया है। एक भी प्रतिमा स्थापित नहीं करने वाली सरकार कह रही है कि तीसरी मूर्ति कैसे लगाएं।। जबकि पूर्व में भी इस तरह के उदाहरण हैं।
शहीद कैप्टन चंदर चौधरी जी की 3 प्रतिमाएं स्थापित हैं। एक प्रतिमा का लोकार्पण स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने 2003 में किया था। इनकी दूसरी प्रतिमा का लोकार्पण वसुंधरा राजे जी ने 2008 में किया था। दूसरी प्रतिमा का लोकार्पण 2020 ने विधायक गिरधारीलाल ने किया।
What's Your Reaction?