डॉ बी आर अंबेडकर मानव सेवा समिति की आम सभा संपन्न
जाटव बगीची हिंडौन में 360 गांव के पंच पटेलों ने लिया भाग
करौली: डॉ बी आर अंबेडकर मानव सेवा समिति की आम सभा बयाना रोड स्थित जाटव बगीची हिंडौन सिटी में भामाशाह हट्टीराम ठेकेदार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। डॉक्टर बी आर अंबेडकर मानव सेवा समिति के महामंत्री नेमीचंद अध्यापक ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों 15 मार्च 2023 को समिति के बैनर तले सामूहिक विवाह सम्मेलन समारोह संपन्न हुआ था जिसमें 15 जोड़ों का निशुल्क विवाह कराया गया था। नेमीचंद ने बताया कि विवाह समारोह में भामाशाहों द्वारा 28 लाख उन्नीस हजार एक सौ चौरासी रुपए प्राप्त हुए, जिसमें विवाह सम्मेलन में कुल सोलह लाख छप्पन हजार दो सौ वानवे रुपए का खर्च हुआ इसके अलावा 11 लाख 55 हजार 33 रुपए 28 मार्च 2023 बैंक बैलेंस था जो समिति के पास सुरक्षित है समिति द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा आम सभा में 360 गांव के पंच पटेलों के सामने सौंपा गया।
इस आम सभा में समिति के अध्यक्ष गोपाल फौजी ,महामंत्री नेमीचंद ,कोषाध्यक्ष देशराज, उपाध्यक्ष समाज सेवक रिटायर्ड अध्यापक नवल किशोर, उप कोषाध्यक्ष रामप्रसाद भुपेस्वर, बाढ़ के सरपंच दिनेश चंद्र, समिति के उप महासचिव महिला प्रकोष्ठ विमलेश, उपाध्यक्ष छलेश्वर ठेकेदार, ओम प्रकाश सुमन संगठन मंत्री, प्रचार मंत्री अश्विनी, सचिव बृजेंद्र सिंह समाजसेवी शिवचरण, जगन लाल कारवाडी, समय सिंह फौजी ,कार्यालय मंत्री बृजेश कुमार जाटव भगवत मिल्कीपुरा, बाबूलाल नयागांव, मिट्ठन लाल, भामाशाह प्रेमचंद जाटव, रिंकू कुमार खेड़ी हैबत, गुमान सिंह, ओम प्रकाश वर्मा अमर सिंह डिस वाले, गोपाल स्वामी, हरिचरन बाढ़ सहित् 360 गांव के पंच पटेल उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?