फर्जी चुनाव को लेकर युवाओं ने सौंपा एडीएम व उप रजिस्ट्रार को ज्ञापन

करौली , 20 मई । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह एवं पार्क निर्माण समिति स्थित भट्टा मंडरायल रोड करौली एक पंजीकृत सामाजिक संस्था है जो करीब 40 वर्ष पुरानी संस्था है एवं संस्था के गठन के समय समाज के लोग सदस्य बने थे जिनमें से कुछ लोगों का स्वर्गवास हो चुका है एवं पूर्व से ही सदस्यों द्वारा संस्था के अध्यक्ष पद हेतु प्रतिवर्ष समय-समय पर सर्वसम्मति से चुनाव होता चला आ रहा है इस वर्ष 2023 में समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित हुए कि दिनांक 26 अप्रैल 2023 को समाज के लोगों ने इसका यह कहते हुए विरोध किया कि यह रजिस्टर संस्था है एवं सदस्य फॉर्म पूर्ण नहीं है ऐसी स्थिति में समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाया जाकर चुनाव कराया जावे ।
समाज के विरोध को देखते हुए संस्था के अध्यक्ष फूलचंद जाटव एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने कार्यवाही रजिस्टर में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि दिनांक 15/5/2023 को समाज के इच्छुक लोगों ने चुनाव लड़ने एक नॉमिनेशन फॉर्म आयोजित किए जाएंगे एवं दिनांक 21/05/2023 को निष्पक्ष मतदान करवाया जावेगा एवं 15/5/23 तक समाज के लोगों को सदस्य मनाया जावेगा एवं पार्क समिति द्वारा सदस्यता रसीद बुक जारी की गई तो सक्रिय सदस्यों द्वारा समाज के लोगों को संपूर्ण जानकारी देते हुए सदस्य बनाए गए एवं दिनांक 14 मई 2023 को सदस्य रसीद बुक जमा करवाई दोपहर 11:00 बजे करीब पार्क समिति के कार्यालय पहुंचे वहां पर पूर्व अध्यक्ष ने कार्यकारिणी के सदस्य द्वारा कहा गया कि आपने पैसा जमा करवा दो हमने पूर्व की भांति अध्यक्ष पद का चुनाव उदय सिंह को अध्यक्ष नियुक्त कर दिया तो प्रार्थी द्वारा कहा यह तो नियम विरुद्ध है आप लोग अपनी मनमानी निर्वाचन नहीं कर सकते तो फूलचंद चौधरी द्वारा को अपने कब्जे में रखेंगे समाज को नहीं सौंपेंगे तुम्हें जो करना है वह करो मुझे कह कर भगा दिया । अंबेडकर पार्क समिति करौली का बनाए गए सदस्यों के अनुसार चुनाव करवाया जाये।
इस मौके पर बंटी जाटव, पार्षद कमलेश जाटव, पार्षद विनीत चौधरी, राहुल नावल, जितेंद्र चौधरी, कमल ओसवाल, उदय सिंह जाटव, नरेंद्र चौधरी, विक्रम जेडी, मोहित कुमार, रोहित कुमार जाटव, सचिन चौधरी, विजेन्द्र, पवन, वीरेंद्र, मुकेश जाटव, अरविंद सिनोरवाल आदि उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






