Blood Donate: जरूरतमन्द को आवश्यकता होने पर करें रक्तदान
दमोह: शासकीय अस्पताल में भर्ती श्री सतीश यादव जी को आपरेशन हेतु A- ए नेगेटिव रक्त की आवश्यकता की जानकारी उनके परिजन के माध्यम से लगने के पश्चात शासकीय अस्पताल पहुँच कर शीतेश जैन ने रक्तदान किया । शीतेश जैन कई वर्षों से रक्तदान करते आ रहे है ,आज उन्होंने 27 वी बार रक्तदान किया है । शीतेश जैन का रक्त ग्रुप ए नेगेटिव है जो कि रेयर श्रेणी का माना जाता है ।
उन्होंने रक्तदान के समय बताया कि रेयर ग्रुप होने के कारण लोगो को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर कठिनाई का सामना करना पड़ता है ,ऐसे में हम जैसे रक्तदाता जिनका रेयर ग्रुप है वह रक्तदान कर लोगो की सहायता करते है । उनका कहना है कि जब मरीजो को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो लोगो को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। लगातार रक्त की आवश्यकता पड़ती है इसलिए मरीज के परिजनों और मित्रो को चाहिए कि बो भी आगे आकर रक्तदान करें। रक्तदान कि कमी ना हो इसलिये लोग रक्तदान स्वयम करे और लोगो को जागरूक करें।
शासकीय अस्पताल में माननीय जयंत मलैया जी के जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे रक्तदान शिविर के दौरान उन्होंने रक्तदान किया ,जिसमे शिविर आयोजकी की उपस्थित भी महत्पूर्ण रही।
What's Your Reaction?