संभागीय आयुक्त ने किया सूरौठ तहसील कार्यालय का निरीक्षण, अधीनस्थों को दिए दिशा निर्देश
सूरौठ, करौली: भरतपुर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने यहां हुक्मी खेड़ा मार्ग पर स्थित सूरौठ तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त वर्मा ने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं तहसील कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर हिंडौन एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। संभागीय आयुक्त वर्मा शाम 4 बजे के करीब तहसील कार्यालय पहुंचे तथा तहसील का निरीक्षण किया।
संभागीय आयुक्त वर्मा ने सूरौठ तहसीलदार गजानंद मीणा से तहसील कार्यालय की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने तहसील के रिकॉर्ड का अवलोकन किया तथा कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली। संभागीय आयुक्त वर्मा ने तहसील कार्यालय के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने हिंडौन एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया एवं सूरौठ तहसीलदार गजानंद मीणा को काश्तकारों के राजस्व संबंधी कार्यों का जल्द ही निस्तारण करने की निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त वर्मा के सूरौठ आगमन पर लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर कस्बे में 33 केवी बिजली स्टेशन के लिए जिला प्रशासन की ओर से आवंटित की गई भूमि में अविलंब बिजली स्टेशन का निर्माण शुरू करवाने की मांग की।
लोगों ने संभागीय आयुक्त को बताया कि करौली जिला प्रशासन ने करीब ढाई साल पहले कस्बे में सिंगीतोड़ा ढाणी के पास बिजली स्टेशन के लिए 25 एयर भूमि आवंटित की थी जिस पर अभी तक बिजली निगम के अधिकारियों ने बिजली स्टेशन का निर्माण शुरू नहीं करवाया है। बिजली अभियंताओं ने आवंटित भूमि की चारदीवारी भी नहीं की है। लोगों ने सूरौठ में मंजूर 132 केवी बिजली स्टेशन का निर्माण भी अविलंब शुरू करवाने की मांग संभागीय आयुक्त से की।
What's Your Reaction?