विद्या संबल योजना में आरक्षण लागू करवाने के लिए भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
करौली: जिला मुख्यालय पर भीम आर्मी जिला संयोजक सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा दिया। जिसमें शिक्षा एवं पंचायती राज निर्देशक राजस्थान बीकानेर ने दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को माध्यमिक शिक्षा एवं प्रारंभिक शिक्षा विद्यालयों में विभिन्न पदों पर रिक्तियां प्रकाशित की गई संबल योजना के तहत जिसमें व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक अध्यापक लेवल फर्स्ट एवं लेवल सेकंड, प्रयोगशाला सहायक, शारीरिक शिक्षक अतः इन भर्तियों में आरक्षण नियमों को लागू नहीं किया गया है भविष्य में यदि इन भर्तियों में लिए गए अध्यापकों एवं कार्मिकों को सरकार नियमित कर देती है तो विद्या संबल योजना के अंतर्गत आरक्षण नियमों की कढ़ाई से निर्देश देने की अनुकंपा करें जिससे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों तथा अन्य पिछड़ा वर्गों के हितों की सुरक्षा हो सके आदर सहित यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो समस्त भर्ती एससी एसटी ओबीसी वर्ग अभ्यर्थी धरना जैसे अन्य प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
सुरेंद्र कुमार भीम आर्मी जिला अध्यक्ष,सचिन जेरिया,नरेंद्र चौधरी,सौरव भोज,रविंद्र जेरिया,विजेंद्र भवनेश,बहादुर चौधरी, दिनेश,सतीश आदि मौजूद रहे
What's Your Reaction?