ज़िला कलक्टर ने किया नये स्वरूप की भीम वॉल का शुभारम्भ
भरतपुर: जिला कलक्टर आलोक रंजन ने पटपरा मोहल्ला स्थित भीम वॉल का शुक्रवार को फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस नवनिर्मित वॉल का उद्घाटन करते हुए ज़िला कलक्टर रंजन ने कहा की जब सुविधा संपन्न जनसमुदाय पर हितार्थ की भावना से प्रेरित होकर सुविधविहीन लोगों तक इस तरह सामग्री पहुँचायेंगे तो इससे मानवता की बड़ी मदद होगी। उन्होंने कहा कि शहरभर में इस तरह की वॉल बनाकर जनसहयोग से संचालित किया जाये। उन्होंने कहा कि इस वॉल पर प्रयुक्त-अन्प्रयुक्त कपड़े, जूते, चप्पल, सेनेटरी नैपकिन, बच्चों के खिलौने मुफ़्त वितरित किए जायेंगे।
भीम वॉल कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रो. अरविंद ने बताया की अब तक इस कार्यक्रम के तहत जिले में 5 हजार लोगों को जनसहयोग से लाभान्वित किया जा चुका है । भीम वॉल के लिए सामग्री का संकलन कर रहे राजकुमार पप्पा ने कहा की शहर के सभ्रांत लोग स्वतः ही सामग्री दान देते हैं जिसे ज़रूरत मंदों को वितरित कर दिया जाता है।
इस अवसर पर ज़िला कलक्टर ने उपस्थित जनसमूह की समस्याओं को सुनकर उनका स्थल पर ही उचित दिशा निर्देश देकर समाधान किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन कमल राम मीणा, नगर निगम आयुक्त अखिलेश पिप्पल, एडवोकेट देवेंद्र पाल सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे।
What's Your Reaction?