राजस्व अनुसंधान संस्थान अजमेर के निदेशक ने पटवार प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण
दिए आवश्यक दिशा निर्देश,व्यवस्थाओं का लिया जायजा
करौली: सूरौठ तहसील कार्यालय में संचालित पटवार प्रशिक्षण केंद्र का बुधवार को राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के निदेशक चेतन कुमार त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। इस दौरान निदेशक त्रिपाठी ने पटवार प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा प्रशिक्षु पटवारियों को राजस्व कार्यों के निष्पादन हेतु आवश्यक जानकारी दी। राजस्व अनुसंधान निदेशक ने सूरौठ तहसीलदार एवं पटवार प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य गजानंद मीणा तथा अन्य अधिकारी कर्मचारियों को गुणात्मक प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तहसीलदार एवं पटवार प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य गजानंद मीणा ने बताया कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित सीधी भर्ती परीक्षा 2019 में सेलेक्ट होने के बाद राज्य सरकार की ओर से करौली जिले को आवंटित किए गए पटवारियों को जिला कलेक्टर के निर्देश पर सूरौठ तहसील कार्यालय की ऊपरी मंजिल में 6 माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
तहसील कार्यालय में पटवार प्रशिक्षण 18 जुलाई से शुरू किया गया है जिसमें करीब 67 पटवारियों को राजस्व कार्यों के संबंध में प्रशिक्षित किया जा रहा है। राजस्व अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर के निदेशक चेतन कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को सूरौठ पहुंचकर पटवार प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया तथा उपयोगी, प्रभावी एवं गुणात्मक प्रशिक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उनके साथ आए अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान अजमेर कार्यालय की भूअभिलेख निरीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा ने प्रशिक्षु पटवारियों को राजस्व कार्यों के निष्पादन के गुर सिखाए तथा आवश्यक सुझाव दिए। निदेशक त्रिपाठी ने सूरौठ तहसील कार्यालय एवं पटवार प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं के संबंध में तहसीलदार गजानंद मीणा एवं अन्य कार्मिकों से चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान सूरौठ तहसील के ऑफिस कानूनगो लक्ष्मी नारायण शर्मा, गिरदावर अमर सिंह मीणा, मोहन लाल शर्मा, सूरौठ पटवारी हरर्मेद्र जाटव आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?