देश का पहला मेडिकल टावर गुलाबीनगर मे, इमरजैंसी के लिए बनेगा हैलीपेड

Jul 11, 2023 - 02:04
 0
देश का पहला मेडिकल टावर गुलाबीनगर मे, इमरजैंसी के लिए बनेगा हैलीपेड

देश का पहला मेडिकल टावर गुलाबी नगर में, इमरजैसी के हैलीपेड भी बनेगा

राईट टू हेल्थ अधिनियम के जनता के अधिकार के बाद राजस्थान के प्रदेशवासियों को मिलेगा, देश का सबसे ऊचा मेडिकल टावर भी राजस्थान में ही स्थापित होगा इमेरजैंसी के लिए हैलीपेड की व्यवस्था भी की जाएगी

देश मे राजस्थान लगातार नये नये काम और कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, इसके साथ साथ लगातार जनता की आवाजो को भी यहां लगातार जगह मिल रही है, इसी के साथ प्रदेश की जनता के लिए "स्वास्थ्य का अधिकार" दिया गया है जिससे कि अब आम जनता और गरीब जनता अब किसी भी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े, प्रदेश की राजस्थान सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए स्वास्थ्य का अधिकार दिया जिससे कि किसी भी भयानक परिस्थितियों मे कोई भी इलाज के लिए परेशान ना हो !

आपको बता दे कि देश का सबसे ऊंचा मेडिकल टावर भी अब राजस्थान मे बनने जा रहा है, इसकी नींव भी रखी जा चुकी है। यह प्रदेशवासियों के लिए गर्व और राहत की बात है आखिर जनता के लिए यह सुनिश्चित होना जरुरी है कि रोटी, कपड़ा और मकान की बात तो सरकार करे ही करे मगर उसके साथ साथ जब भी इमरजैंसी हो तब सरकार के द्वारा स्थापित सुविधाए आम बोलचाल मे काम आ सके!

सबसे ऊंचा मेडिकल टावर जो कि 24 मंजिला बनेगा साथ ही

यहां पर 06 ओपीडी (OPD) करीबन 34 जनरल वार्ड, इमरजैंसी के दौरान एक साथ 53 ICU की व्यवस्था भी यही होगी, 3 आपरेशन थियेटर और 05 केथलेब और 02 मंजिला भूमिगत पार्किंग की व्यवस्था भी होगी,

यह प्रदेशभर के लिए सोभाग्य की बात होगी कि इस टावर में हेलीपैड भी बनाया जाएगा, जिससे कि बडी़ इमरजैंसी के दौरान भी मरीजो को जल्द से जल्द यहां लाया जा सके और बेहतर सुविधाओ के साथ साथ बेहतर इलाज और बेहतर राहत मिल सके, जिससे कि लोगो को सभी तरह की सुख सुविधाओ से सुसज्जित यह टावर बहुत ही अच्छा निर्णय है सरकार का, जो आम नागरिक के लिए लिया गया है !

सामान्य कमरे, डीलक्स कमरे व प्राईवेट कमरे सहित 1200 बेडो की व्यवस्थाएं होगी, 20 OT, 100 OPD कांउटर की सुविधाए भी एक ही छत के नीचे होगी !

यह जब काम धरातल पर आम लोगो के लिए जन्नत बनकर उभरेगा तो वास्तविकता मे यह आम नागरिक के लिए अच्छा और बेहतर होगा, चिकित्सा सुविधाओ में देश में इससे सुसज्जित तरिका अभी तक किसी सरकार ने नही किया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.