दिल्ली की महिला को गाजियाबाद में 5 लोगों ने किया गैंग रेप
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया है| गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में दिल्ली की रहने वाली एक युवती ने पहले 5 लोगों ने युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया| इसके बाद आरोपितों ने युवती की जमकर पिटाई की, प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डालकर युवती को बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया|
गाजियाबाद के एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ''18 अक्टूबर को नंदग्राम (यूपी) पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला आश्रम रोड के पास पड़ी है|" पुलिस उसे अस्पताल ले गई| वह दिल्ली की रहने वाली है और नंदग्राम में अपने भाई के घर आई थी"| उसके भाई द्वारा उसे छोड़ने के बाद, 5 लोग जो उसे जानते थे, उसे अगवा कर ले गए और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया| घटना के बाद, एफआईआर दर्ज कर 4 लोगों को दबोच लिया है| कहा जा रहा है कि उनका संपत्ति का विवाद है और मामला विचाराधीन है, पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है|
What's Your Reaction?