Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया ऐलान
Delhi Air Polution : दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया कि कल ( 5 नवंबर ) से दिल्ली में प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही कक्षा पांच से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहरी गतिविधियों को भी बंद कर रहे हैं।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ गया है। वायु प्रदूषण की समस्या केवल दिल्ली की ही नहीं, उत्तर भारत के कई शहरों की हवा खराब हो गई है। प्रदूषण के लिए केवल आम आदमी पार्टी जिम्मेदार नहीं है। इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार आगे आना होगा। दोषारोपण और राजनीति का यह उचित समय नहीं है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के खेतों में पराली को दबाने के लिए 1.20 लाख मशीन तैनात है , ग्राम पंचायतों ने पराली नहीं जलाने के संबंध में प्रस्ताव पारित किया है, पंजाब में धान की भारी पैदावार के चलते पराली की मात्रा और बढ़ी, अगले साल नवंबर ( 2023 ) तक समाधान निकालने का वादा है।
What's Your Reaction?