रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कल करेंगे कंबोडिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात,दोनों देशों के संबंधों पर होगी बातचीत
न्यूज डेस्क । देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान प्लस समूह देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कंबोडिया के दौरे पर है। इस दौरान वे भारत-आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक में भी हिस्सा लेंगे, राजनाथ सिंह सोमवार को कंबोडिया के उप प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय रक्षा मंत्री सामदोच पिचे सेना टीईए बान्हा के निमंत्रण पर 22-23 नवंबर तक कंबोडिया का आधिकारिक दौरा किया। कंबोडिया (ASEAN) रक्षा मंत्रियों की ADMA-Plus बैठक के हेड के रूप में, प्रान्त की राजधानी सिएम रीप में 9वीं वार्षिक बैठक की मेजबानी कर रहा है।
इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और कंबोडिया के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं। कंबोडिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री जनरल सैमडेक पिचे सेना टीईए बान्ह के साथ बैठक के बाद रक्षामंत्री सिंह ने ट्वीट में कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों की विस्तार से समीक्षा की गई।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 नवम्बर को फोरम को संबोधित करेंगे, वो इस दौरान कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन से भी मुलाकात करेंगे ।
What's Your Reaction?