बाल विवाह निवारण हेतु वाद विवाद निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का
हिंडौन सिटी ,करौली: अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन एवं संभ्रांत समाज के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम खेड़ा जमालपुर ,हिंडौन सिटी ,करौली राजस्थान के स्थानीय सीनियर सेकंडरी विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए बाल विवाह निवारण हेतु वाद-विवाद निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि शीतल शुक्ला विश्व अध्यक्ष संभ्रांत समाज ,रतन सिंह, राम सिंह (ग्राम सेवा अध्यक्ष), शरदों, गीता के आथित्य में एवं पुष्पा मंगल राष्ट्रीय संगठन मंत्री अग्रवाल सम्मेलन के नेतृत्व में प्रतियोगिता कराई गई छात्र-छात्राओं में बढ़-चढ़कर बहुत उत्साह के साथ भाग लिया
"बाल विवाह कैसी नादानी I
जीवन भरे आंखों में पानी II"
सामाजिक कुरीतियों से समाज को बचाया जाए दामोदर मंगल प्राचार्य ने अपने भाषण में बच्चों को बताया कि बालविवाह की कुरीति कब से लागू हुई और कैसे छुटकारा मिल सकता है। सरकार के कानून को नजर अंदाज कर बाल विवाह हो रहे हैं खास तौर पर गांवों में।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को प्रथम द्विती तृतीय स्थान बालों को पुरस्कार दिया गया। बच्चों ने संकल्प लिया कि हम बाल विवाह नहीं करेंगे और ना ही करने देंगे। कार्यक्रम में रवि रेखा नाज़नीन पिंकी गांव के गणमान्य लोग एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
What's Your Reaction?