प्रशासन ने हमारी हर बात का पालन किया बोले जिला न्यायाधीश, लोक अदालत का हुआ शुभारंभ
दमोह: जिला जिला न्यायाधीश बोले जिले का प्रदर्शन हमेशा बेहतर रहा है। जब टीम वर्क होता है, तभी काम बेहतर होता है। प्रशासन ने हमारी हर बात का पालन किया, हमारे हर कदम पर सहयोग दिया इसी कारण से हम पहले के लंबित केसो के प्रतिशत के आधार पर हमेशा अच्छा स्थान हासिल कर रहे हैं, इसमें हमारे साथी न्यायाधीश गण, अधिवक्ता गणों का भी पूरा सहयोग रहा है। इस आशय के विचार प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती रेणुका कंचन ने आज साल की अंतिम लोक अदालत का शुभारंभ करते हुये व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन और पुष्पमाला अर्पित कर हुआ। इस मौके पर कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बुज पांडे सहित अन्य न्यायाधीशगण मौजूद थे।
प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश श्रीमती कंचन ने कहा अधिवक्ताओं पर कितना भी वर्क लोड हो हमेशा उनका सहयोग बना रहता है। मैंने हर मीटिंग में कोशिश की है कि न्यायाधीश गण बढ़-चढ़कर यूथ की तरह काम करें, चाहे उनकी उम्र कितनी भी हो। उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद देते हुये कहा प्रशासन ने हमारी हर बात का पालन किया, हमारे हर कदम पर सहयोग दिया इससे हमने अच्छा स्थान हासिल किया है।
प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश श्रीमती कंचन ने कहा लोक अदालत का उद्देश्य यही रहता है कि एक पक्षकार जो मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है, उनको कहीं ना कहीं राहत मिले निरंतर वर्षों तक रोज पेशी दर पेशी हम उसकी मानसिक स्थिति कल्पना नहीं कर सकते हैं, क्योंकि हम उस दौर से नहीं गुजरे हैं, लेकिन हम उनके जगह पर अपने आप को रख कर देखें और काउंसलिंग लगातार करें, थके नहीं। उन्होंने कहा लोक अदालत का मेन उद्देश्य पक्षकारों को लाभान्वित करना है, उनको मानसिक शांति देना है ताकि वे लोक अदालत में अपने केस को राजीनामा करा कर मानसिक शांति एवं खुशी प्राप्त कर सकें क्योंकि लोक अदालत में अभी केस पेंडिंग है, दिन प्रतिदिन उनको पेशी पर आना पड़ता है जिससे धन भी व्यय करना पड़ता है और मानसिक संताप तो होता ही होता है। न्यायाधीश का यह कर्तव्य है कि वे लगातार उनकी काउंसलिंग करें उसको समझाएं, इसके रिजल्ट कहीं ना कहीं हैं आते जरूर है।
कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने कहा दमोह में एक बहुत ही सुखद अनुभव रहा है की प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती कंचन के निर्देशन और मार्गदर्शन में लगातार दमोह के कामों में सुधार देखने को मिला है। जिले के सभी डिपार्टमेंट के कामो में मैडम के यहां पर आने के बाद उनकी और उनकी टीम की लगातार कोशिश की वजह से सुधार हुआ है और हर लोक अदालत में दमोह टॉप पर रहा है। दमोह सबसे अच्छा परफॉर्मेंस करने वाला जिला बना हुआ है। उन्होंने कहा पुलिस, न्यायतंत्र और बाकी विभागों में बहुत अच्छा समन्वय देखने को मिला है, जिससे जिले के कामों में एक अच्छा संकेत मिलता है। आगे भी यही प्रयास किये जायेंगे कि सभी टीमों की जब-जब भी और जहा पर भी सहयोग करने की जरूरत हो हम सभी लगातार ऐसे ही काम करते रहेंगे, आगे आने वाले कार्यक्रमों में और भी अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे। उन्होंने कहा इस बार भी ज्यूडिशियरी के मार्गदर्शन में सभी विभागों के काम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा लोक अदालत के माध्यम से लोग राजीनामा कर इसका उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने आग्रह करते हुये कहा लोक अदालत में आये इसमें भागीदारी करें और अनावश्यक रूप से जो केस लंबित है, उनका निराकरण करायें। लगातार यही प्रयास रहेगा कि डिपार्टमेंट से जो भी सहयोग लोगों को देने की जरूरत होगी वह लोगों को दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक डी.आर. तेनीवर ने कहा यह पिछले डेढ़ वर्ष में पांचवी लोक अदालत है सभी लोक अदालत में जो पहली लोक अदालत हुई थी उसमें बेस्ट प्रदर्शन रहा, जिसमें प्रदेश में टॉप किया और लगातार टॉप करते आ रहे हैं। कोरोना के पश्चात जब हमने ज्वाइन किया तब पुलिस पेंडेंसी के चालान बहुत अधिक थे, न्यायधीशो का बहुत सहयोग होने से लगभग सभी चालान कंप्लीट हुए हैं, लंबित चालान काफी कम हुये है। जिले में प्रशासन, पुलिस और न्यायतंत्र का बहुत ही अच्छा समन्वय है और उसी का परिणाम है, कि लोक अदालत का जो संकल्पना है, वह बहुत बेस्ट है। लोक अदालत के माध्यम से बहुत सारे प्रकरणों का त्वरित निर्णय हो जाता है, न्याय भी मिलता है। लोकअदालत जनहित के लिये बहुत ही लाभकारी है।
What's Your Reaction?