Dalit News: यूपी के औरैया में जालौर जैसी घटना, बसपा सुप्रीमो मायावती का आया बड़ा बयान
औरैया घटना को लेकर Bsp अध्यक्ष मायावती सरकार पर हुईं हमलावर
औरैया में हुई दलित छात्र की मौत को लेकर BSP अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा
- औरैया में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत पर सरकारी उदासीनता व लापरवाही का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। इंसाफ व उचित कार्रवाई के अभाव में लोग काफी आक्रोशित हैं। सरकार ऐसे संगीन मामलों को रफादफा करने के बजाय तुरन्त प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग। 1/2
- साथ ही, यूपी में दलितों, गरीबों, मजलूमों व अल्पसंख्यकों आदि के साथ-साथ महिलाओं की असुरक्षा का मामला भी काफी चर्चाओं में है। महिला पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाना में शोषण व अन्याय की खबरें भी लगातार सुर्खियों में हैं, जो सरकार के कानून-व्यवस्था के दावे को गलत साबित करती हैं। 2/2
जालौर के बाद यूपी के ओरैया की घटना सुर्खियों में बनी हुई है..
What's Your Reaction?