छुआछूत: दलित छात्र ने मटके से पानी पिया तो हो गई हत्या
जालोर, राजस्थान: जहां देश आजादी का 75वां अमृत महोत्सव मना रहा है और संविधान की कसमे खा रहा है उसी देश में छुआछूत जैसी घटना का घटित होना यह दर्शाता है कि यह आजादी अधूरी है। और आज भी देश जातिवाद छुआछूत से ग्रसित है, क्योंकि आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं
दैनिक जागरण के अनुसार यह घटना राजस्थान के जालोर जिला का है, जहां सायला के सुराणा क्षेत्र में स्थित सरस्वती विद्यालय के कक्षा तीन में पढ़ रहे छात्र इन्द्र कुमार पुत्र देवाराम मेघवाल अपने स्कूल में रखे हेडमास्टर के मटके से पानी पी लिया तो स्कूल के जातिवादी हेडमास्टर छैल सिंह ने इतना पीटा की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
घटना 20 जुलाई की है , छात्र के चाचा ने शनिवार को सायला थाना में मामला दर्ज कराया था, रिपोर्ट के मुताबिक इंद्र कुमार कान के पास चोट से कराहते हुए स्कूल के सामने पिता की दुकान पर पहुंचा था, जिसको देखकर परिजन अस्पताल लेकर भागे, , हालांकि हत्या की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हेडमास्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जातिवादी रवैया अपनाते हुए परिजनों को सिर्फ 5 लाख रूपए की सहायता का वादा किया है, घटना 20 जुलाई की है छात्र की मौत इलाज के दौरान अहमदाबाद में हो गई थी पढ़िए दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट ????????
CM गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि आरोपी शिक्षक के विरुद्ध हत्या वा एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है, त्वरित जांच और जल्द सजा दिलाने के लिए केस आफिसर स्कीम में लिया गया है
रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी हेडमास्टर ने परिजनों पर दबाव बनाकर समझौता कर लिया था और डेढ़ लाख रूपए समझौता के नाम पर दिया था, लेकिन परिजनों का कहना था कि हमें नहीं पता था कि बच्चे की मौत हो जाएगी
What's Your Reaction?