सौरभ कैंपस खेड़ा में आज होंगे क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले

Jul 15, 2023 - 05:31
Sep 9, 2023 - 17:39
 0
सौरभ कैंपस खेड़ा में आज होंगे क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले

विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडी छात्र-छात्राएं दिखा रहे हैं अपनी दमखम

करौली: कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा खेड़ा के सौरभ कैंपस में आयोजित पुरुष एवं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में कई रोमांचक मैच खेले गए। मैचों में खिलाड़ी छात्र छात्राओं ने खूब दमखम दिखाया। सचिव प्रियकांत बेनीवाल एवं मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि मैचों से पूर्व राजस्थान देहली एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष कृपाल मीणा, राजस्थान देहली एजुकेशन सोसायटी के सचिव महेश बेनीवाल, कोटा विश्वविद्यालय कोटा से लगाए गए आशीष यादव, भूपेंद्र यादव शारीरिक शिक्षा के उप जिला शिक्षा अधिकारी मानसिंह मीणा ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच शुरू कराएं। मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा ने बताया कि मैदान नंबर 1 पर आयोजित कोटा विश्वविद्यालय कोटा एवं विजय सिंह पथिक श्री महावीर जी की टीम के मध्य मैच हुआ। इस मैच में विजय सिंह पथिक श्री महावीर जी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 55 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी कोटा विश्वविद्यालय कोटा की टीम ने 1 विकेट खोकर 56 रन बनाए।

इस मैच में कोटा विश्वविद्यालय कोटा ने विजय सिंह पथिक श्री महावीर जी को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैदान नंबर 2 पर आयोजित राजकीय महाविद्यालय बारा एवं राजकीय महाविद्यालय गंगापुर के मध्य हुआ। जिसमें बारा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 53 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी राजकीय महाविद्यालय गंगापुर सिटी की टीम ने 4 ओवर 5 बाल में ही बिना विकेट गवाएं 54 रन बनाए। मैदान नंबर 2 पर मा भारती कॉलेज कोटा एवं राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के मध्य मैच खेला गया जिसमें मा भारती कोटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 76 रन का स्कोर खड़ा किया जवाब में उतरी राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर की टीम ने खिलाड़ी आयुष के 3 छक्के व 2 चौकों की मदद से 80 रन बनाए। इस तरह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर ने मां भारती कोटा को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

राजकीय महाविद्यालय कॉमर्स कॉलेज कोटा एवं राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ के मध्य मैच हुआ इस मैच में राजकीय कॉमर्स कॉलेज कोटा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 114 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ की टीम 12 ओवर में 69 रन पर सिमट गई। इस तरह राजकीय कॉमर्स कॉलेज कोटा ने राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ को 45 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इन मैचों में एंपायर अनिल भारद्वाज, वीर बहादुर सिंह, हेमराज सिकरौदा, तेज सिंह रोत्रबाल, युधिस्टर भांकर, योगेंद्र बेनीवाल आदि रहे। स्कोरर की भूमिका शारीरिक शिक्षक किशोर कुमार शर्मा राहुल बेनीवाल, अंकित बेनीवाल ने निभाई। आज होंगे पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल एवं महिला वर्ग के नॉकआउट मुकाबले खेल संचालन समिति के प्रभारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आयोजित पुरुष महिला प्रतियोगिता में शनिवार को पुरुष वर्ग में सेमीफाइनल एवं महिला वर्ग के नॉकआउट पद्धति से मैच आयोजित किए जाएंगे। सौरभ कैंपस खेड़ा के मैदान नंबर 1 एवं मैदान नंबर 2 पर मैच आयोजित होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.