पांच राज्यों के 7 उपचुनावों की गिनती आज, पहला रुझान 9 बजे

Jul 15, 2023 - 05:34
Jul 20, 2023 - 06:47
 0
पांच राज्यों के 7 उपचुनावों की गिनती आज, पहला रुझान 9 बजे

Election Results 2022: 5 राज्यों के 7 उपचुनावों की काउंटिंग भी आज होगी , ओडिशा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार, यूपी के आएंगे नतीजे । गुजरात-हिमाचल प्रदेश में मतगणना की तैयारियां पूरी है, वोटों की गिनती 3 लेयर की कड़ी सुरक्षा के बीच होगी । सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी । सुबह 8:30 बजे से EVM की गिनती शुरू होगी । सुबह 9 बजे तक पहला रुझान आने की संभावना है । दोपहर तक दोनों राज्यों की स्थिति साफ हो जाएगी । गुजरात में 37 केंद्रों पर सुबह 8 बजे शुरू होगी काउंटिंग । हिमाचल में 59 जगहों पर 68 काउंटिंग केंद्र बनाए गए है । हिमाचल में 12 नवंबर को इस बार 76.44 % वोटिंग की गई, गुजरात विधानसभा में 182 सीटों के लिए दो फेज़ में मतदान किए गए थे। हिमाचल में हर सीट पर 1 मतगणना ऑब्‍जर्वर तैनात।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.