भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त राजस्थान का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल - केबिनेट मंत्री मदन दिलावर
बूंदी। कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त राजस्थान का निर्माण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। दिलावर सोमवार को बूंदी के सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान कहा कि अपराध मुक्त राजस्थान निर्माण के लिए अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
दिलावर ने कहा कि पेपर लीक मामले में एसआईटी बनाकर उस पर कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए जो भी कानून सम्मत कार्यवाही होगी वह की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है। इससे आमजन को काफी राहत मिलेगी।
इस दौरान मदन दिलावर ने आमजन की परिवेदनाएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान पूर्व विधायक अशोक डोगरा, छीतरलाल राणा, पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा, कुंज बिहारी बील्या, सुरेश अग्रवाल, गौरव शर्मा, नगर परिषद के वार्ड पार्षद मुकेश माधवानी, मनीष सिसोदिया, नुपुर मालव, मोनिका शेरगढिया, अनिल जैन, एडवोकेट अंचल राठौर आदि मौजूद रहे।
दिलावर का किया फूल मालाओं से किया स्वागत
कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर का बूंदी प्रवास के दौरान हिण्डोली मोड, बूंदी सर्किट हाउस तथा तालेडा बाईपास पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान रामेश्वर सैनी, भेरूप्रकाश माहेश्वरी, प्रभुराव, नगर पालिका हिण्डोली के वाईस चैयरमैन ईश्वर सैनी, लोकेश सैनी, विक्रम सिंह हाड़ा, महेश सोनी, फूलचंद सैनी, ऊँकार योगी, महेंद्र गहलोत, नर्सिंग योगी, पंकज बरमुंडा, मनीष जैन, शोजी लाल सैनी कैलाश सेन, जगदीश मीणा, शंकर मीणा, गिरिराज प्रसाद शर्मा, नितेश खटोड, राजकुमार नामा, गिरधर सैन, रामेश्वर रैगर, दिनेश चावरिया, अशोक रैगर, निखिल खींची आदि मौजूद रहे वही टोल नाके पर भाजपा नेता सीपी गुंजल, महेश सोनी, भेरू प्रकाश माहेश्वरी निखिल खींची, जगदीश मीणा, अनिल जैन, हरीष गुप्ता, आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?