Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग कल होगा
MKA Desk : कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कल होगा और दोनों उम्मीदवार पार्टी डेलीगेट्स को लुभाने में जुटे हुए हैं। पार्टी ने चुनाव को लेकर जो कार्यक्रम जारी किया है, उसके अनुसार 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को मत की मतगणना की जायेगा चुनाव की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। पार्टी में 22 साल बाद फिर से कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने वाले है और पार्टी को गांधी परिवार से बाहर का कोई नया अध्यक्ष मिल जाएगा। कांग्रेस समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। अभी तक गांधी परिवार ने दोनों उम्मीदवारों में से किसी को अपना समर्थन नहीं दिया है, जिस वजह से चुनाव और भी दिलचस्प बन गया है
दोनों नेता मीडिया से लगातार बात कर रहे हैं
इस बीच अब चुनाव के दोनों अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के कई नेताओं से चुनाव होने से पहले आखिरी बार मुलाकात कर रहे है। इसके साथ ही दोनों नेता अपने अपने स्तर पर घोषणापत्र जारी कर दिए हैं। दोनों नेताओं के घोषणापत्र में कई तरह के वादे किये गए है।
खड़गे ने जारी किया अपना घोषणापत्र
एक खबर के अनुसार खड़गे ने पिछले दिनों समर्थन को मांगने के साथ ही साथ कई बड़े बड़े ऐलान भी किए है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात करके खड़गे ने साफ किया कि अगर वो अध्यक्ष बन गए तो आने वाले समय में पार्टी में 50 फीसदी पोस्ट 50 से कम उम्र वाले लोगों को दिए जाएंगे। इसके साथ खड़गे ने कहा था कि पार्टी को नए युवाओं की भरपूर जरूरत है, जो पार्टी को एक नयी शक्ति दे सके। साथ ही खड़गे ने कहा पुराने कार्यकर्ताओं को और अधिक सम्मान देने की भी जरूरत है। इसके साथ ही खड़गे ने यह भी अपने घोषणापत्र में कहा कि वो अगर कांग्रेस अध्यक्ष बनते है तो वो गरीबों, दलितों, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों के मुद्दे उठाने की भरपूर कोशिश करेंगे। साथ ही खड़गे ने यह भी कहा कि देश में अभी महंगाई अहम मुद्दा है, जो अपने गरीबों को परेशान कर रही है उसपर चर्चा करना और केंद्र के समक्ष बात रखना बहुत जरुरी है।
थरूर ने क्या कहा अपने घोषणापत्र में
कल से शुरू होने वाले कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में शशि थरूर ने अपने घोषणापत्र के बारे में बात करते हुए थरूर ने कहा है कि आज कांग्रेस पार्टी को एक बड़े बदलाव की जरूरत है और मुझे यही लगता है कि वह बदलाव मैं लेकर आने वाला हूं। हमारे सामने कई तरह की चुनौतियां खड़ी है, लेकिन हमें उसका एकदम डटकर सामना करना है। इसके लिए हमें कांग्रेस पार्टी में कई तरह के बदलाव करने होंगे। आज के समय में कांग्रेस पार्टी को हर दिन और 24 घंटे अध्यक्ष की जरूरत है। एक ऐसा अध्यक्ष जिसके पास हर लोगों और हर कार्यकर्ता की आवाज पहुंच सके। पार्टी को नए रूप और नई ऊर्जा का अधिक जरुरत है।
What's Your Reaction?