243 यूनिट ब्लड़ एकत्रित किया, 395 लोगो को निःशुल्क चश्मा, 820 लोगो ने लिया चिकित्सा परामर्श, 97 वृद्धजनो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
विशाल रक्तदान शिविर, वृद्धजन सम्मान समारोह, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, निः शुल्क आँखो की जॉच एवं निः शुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया
जयपुर। जेके फाउण्डेशन की ओर से संस्था अध्यक्ष विनोद टाटीवाल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर, वृद्धजन सम्मान समारोह, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, निः शुल्क आँखो की जॉच एवं निः शुल्क चश्मा वितरण शिविर का 11 फरवरी 2024 को प्रातः 8 से महात्मा ज्योतिबा फुले सी.सै. स्कूल, रेलवे स्टेशन के सामने, सांगानेर, जयपुर में आयोजन किया।
शिविर में मुख्य अथिति रामचरण बोहरा सांसद जयपुर शहर, विशिष्ट अथिति अनिल गोठवाल पूर्व अति. पुलिस अधीक्षक, श्रीमान् राकेश कुमार बैरवा अति. पुलिस अधीक्षक हिंडौन सिटी, ममता नागर टोंक नगर परिषद आयुक्त, माधोराजपुरा प्रधान अभिषेक गोठवाल, डॉ. सुनील गोठवाल सहायक आचार्य एस.एम.एस. अस्पताल जयपुर, रामानंद गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, राजेश अहुलवालिया भाजपा प्रभारी सांगानेर, भाजपा मण्ड़ल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पार्षद गिर्राज शर्मा, संस्था संरक्षक हेमराज टाटीवाल, वी.डी. बैरवा, छोटूराम गुर्जर, भंवर लाल बैरवा, व. उपाध्यक्ष कैलाश चन्द, उपाध्यक्ष विकास कुमार बैरवा, कोशाध्यक्ष रमेश चन्द, सचिव सुमन कुमारी, सुरेन्द्र वर्मा, सुनील नागरवाल, दिलीप सिह, दीपक शर्मा, धन कुमार जैन, अनिल कुमावत, शुभम सैनी, वासुदेव खण्ड़ेलवाल, विजय मीणा, एडवोकेट खेमचन्द शर्मा, एडवोकेट तेजकान्त नागरवाल, पंकज राजवंशी, गोविन्द दसलानियां, पवन परीड़वाल, सचिन गजरावत, कन्हैया लाल, गोपाल चौधरी, कमला देवी, विमला देवी, विमला बैरवा, सन्तोश देवी, सहित हजारो लोग उपस्थित रहे।
243 यूनिट ब्लड़ एकत्रित किया, 395 लोगो को निः शुल्क चश्मा, 820 लोगो ने लिया चिकित्सा परामर्श 97 वृद्धजनो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं इटर्नल अस्पताल सांगानेर द्वारा दी गई।
What's Your Reaction?