217 यूनिट ब्लड़ एकत्रित किया, 156 लोगो को निःशुल्क चश्मा, 25 लोगो का निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए पंजीकरण

Jul 15, 2023 - 05:34
Jul 19, 2023 - 13:58
 0
217 यूनिट ब्लड़ एकत्रित किया, 156 लोगो को निःशुल्क चश्मा, 25 लोगो का निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए पंजीकरण

जयपुर: संस्था संरक्षक हेमराज टाटीवाल ने बताया कि जेके फाउण्डेशन की ओर से संस्था अध्यक्ष विनोद टाटीवाल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन, निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर का दिनांक 24 दिसम्बर 2022 प्रातः 09.00 बजे से द्रोण विद्यापीठ स्कूल, कल्याण नगर, पानी की टंकी के सामने, रामपुरा रोड़, सांगानेर, जयपुर में आयोजन किया, शिविर में मुख्य अथिति उमेश मिश्र पुलिस महानिदेशक राजस्थान, अध्यक्षता डॉ. बी.एल. जाटावत IAS (R.) पूर्व अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, विशिष्ट अथिति डॉ. ओम प्रकाश बैरवा IAS निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग राजस्थान, अनिल गोठवाल RPS (R.) पूर्व अति. पुलिस अधीक्षक, हरिशंकर IPS सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर, डॉ. सुनील गोठवाल सहायक आचार्य एस.एम.एस. अस्पताल जयपुर, मोहन जेवरिया, संस्था संरक्षक हेमराज टाटीवाल, व. उपाध्यक्ष कैलाश चन्द, वी.डी. बैरवा, छोटूराम गुर्जर, एडवोकेट अषोक यादव, सुरेष कुमार बैरवा, कृष्ण कुमार भारद्वाज, सीताराम मीणा, एडवोकेट खेमचन्द शर्मा, रोशन लाल, सुरेन्द्र वर्मा, दिलीप सिह, दीपक, पंकज, गोविन्द, कमलेष, पवन, सचिन, लोकेष, कन्हैया लाल, भंवर लाल, गोपाल चौधरी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। 217 यूनिट ब्लड़ एकत्रित किया, 156 लोगो को निःनिःशुल्क चश्मा, 25 लोगो का निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन के लिए पंजीकरण किया गया, रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया।

शिविर में डॉ. बी.एल. जाटावत IAS (R.) पूर्व अध्यक्ष राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संस्था की मुख्य संरक्षक सदस्यता ली, अनिल गोठवाल RPS (R.) पूर्व अति. पुलिस अधीक्षक, डॉ. सुनील गोठवाल सहायक आचार्य एस.एम.एस. अस्पताल जयपुर, छोटूराम गुर्जर, सुरेश कुमार बैरवा संस्था की संरक्षक सदस्यता ली, संस्था संरक्षक हेमराज टाटीवाल एवं संस्था अध्यक्ष विनोद टाटीवाल ने सभी को संस्था की सदस्यता ग्रहण करवाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.