मुख्य सचिव ने दौसा जिले में सरकारी संस्थानों का किया निरीक्षण

Jul 15, 2023 - 05:30
Sep 9, 2023 - 19:01
 0
मुख्य सचिव ने दौसा जिले में सरकारी संस्थानों का किया निरीक्षण

जयपुर: मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शनिवार को दौसा जिले में दौरा कर लगभग एक दर्जन सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा फ्लेगशिप व जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया।

निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम मुख्य सचिव सर्किट हाउस दौसा पहुंची जहां उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया । इसके पश्चात उन्होंने स्वयं रूट चार्ट तय कर सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले ग्राम पंचायत खान भांखरी में पहुंचकर ग्राम पंचायत द्वारा संचालित गतिविधियों का जायजा लिया वही परिसर में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र,पशु स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन, राजीव गांधी सेवा केंद्र सहित संचालित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जानकारी ली । आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए मुख्य सचिव ने बच्चों को खिलाए जाने वाले पोषाहार को चख कर चेक किया तथा बच्चों को खिलाया। मौके पर मुख्य सचिव उषा शर्मा बच्चों को से जानकारी ली एवं बच्चो का हाल जाना।

मुख्य सचिव ने उपस्थित महिलाओं से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में भी जानकारी ली। इसके पश्चात उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आमजन को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में जाना। मुख्य सचिव ने राजीव गांधी सेवा केंद्र पहुंचकर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच से ग्राम पंचायत खान भांकरी में संचालित विकास कार्यो , सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है। सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं कर्मचारी आमजन को सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने में जिला प्रशासन का सहयोग करें, ताकि आमजन को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने राजीविका द्वारा बनाए गए महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का निरीक्षण किया तथा सभी महिला समूह को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की बात कही।

मुख्य सचिव ने गुपतेश्वर मंदिर के पास शहरी रोजगार गारंटी योजना में संचालित तलाई खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्यरत श्रमिकों से प्रतिदिन मिलने वाली मजदूरी व भुगतान के बारे में जानकारी ली। उन्होने उपस्थित श्रमिकों से  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी ली तो सभी महिला श्रमिकों ने उन्होंने योजना के बारे में अवगत कराया। उन्होने नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिये किइस कार्य को समय पर पूर्ण करावें तथा पूर्ण साफ सफाई करवा कर चार दीवारी का भी निर्माण करावे, ताकि किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने पैनोरमा का भी निरीक्षण किया ओर विकसित करवाने की बात कही॥ मुख्य सचिव ने दौसा के खेड़ला में संचालित राजकीय विवेकानंद मॉडल विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अध्ययनरत बच्चों से शैक्षणिक स्तर के बारे में जानकारी ली । उन्होंने विद्यालय के बच्चों के अध्ययन स्तर पर संतोष व्यक्त किया ।इसके पश्चात मुख्य सचिव ने  श्रीकृष्णा हास्पीटल का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित मरीजो एवं उनके परिजनों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में फीडबैक लिया।  उन्होने चिकित्सालय प्रभारी को निर्देश दिये कि उपचार के लिये आने वाले लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में अवगत कराये तथा जनाधार कार्ड से उनको को लाभान्वित करवाने का कार्य करे।

शर्मा ने  श्री रामकरण जोशी राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सरकारी एवं गैर सरकारी हॉस्पीटल में उपचार के लिए आने वाले लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभान्वित करवाने की बात कही। उन्होंने जिला चिकित्सालय में संचालित सखी सेंटर, दवा वितरण केन्द्र एवं इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने सर्किट हाउस में राजीविका की महिला स्वंय सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पादों का निरीक्षण किया । इस मौके पर मुख्य सचिव ने राजीविका के 29 महिला स्वंय सहायता समूहों के लिये इंडियन बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण राशि  51 लाख रूपये का चैक वितरित कर महिलाओं को लाभान्वित किया। इस दौरान जिला कलक्टर कमर चौधरी, डीपीएम बलदेव सिंह गुर्जर,बैंक मैनेजर संजय कुमार व जितेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व महिलाये उपस्थित रही। इसके बाद मुख्य सचिव ने ग्रामीण हाट दौसा में राजीविका समूहों द्वारा संचालित दुकानों का निरीक्षण किया तथा ग्रामीण हाट में अन्य उत्पादों की भी दुकाने खुलवाने के निर्देश दिये। मुख्य सचिव ने जिलें में निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज भवन का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य को ओर गति प्रदान करने निर्देश दिये।

 निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी,अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा0 एल सी कायल, उप जिला कलेक्टर संजय गोरा, नगर परिषद आयुक्त विश्वामित्र सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी साथ में मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.