सीएचसी प्रभारी से कथित भास्कर पत्रकार ने की मारपीट, जातिसूचक शब्दों के साथ की राज्यकार्य में बांधा।

Jul 15, 2023 - 05:34
Jul 19, 2023 - 14:04
 0
सीएचसी प्रभारी से कथित भास्कर पत्रकार ने की मारपीट, जातिसूचक शब्दों के साथ की राज्यकार्य में बांधा।

भरतपुर: रूपवास कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सा प्रभारी से मारपीट, जातिसूचक शब्दों से राज्यकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला चिकित्सक ने रूपवास थाने पर दर्ज करवाया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएससी प्रभारी विक्रम आनंद ने मामला दर्ज कराया कि रोज की भांति मैं रात करीब 11:00 बजे मरीज देख रहा था तभी दिनेश मुद्गल पुत्र हरदयाल निवासी रूपबास व उसके साथी अस्पताल आए। वह मेरे साथ अभद्र व्यवहार कर मरीज के इलाज करने से रोका। मेरे समझाने पर भी वह नहीं माना। मैंने कहा कि आप लोग अस्पताल आते हो तो शालीनता से रहा करो पहले भी आप कई बार आए हो तो ऐसा ही व्यवहार करते हो। जिस पर दिनेश मुद्गल जाति सूचक शब्द कहते हुए बोला कि तू हमें व्यवहार सिखाएगा। हम तुझे तेरी डॉक्टरी करना सिखाते हैं। मैं पत्रकार हूं मेरी ऊंची पहुंचे हैं। मैंने तेरे जैसे कई अधिकारियों कर्मचारियों को अपनी पत्रकारिता के दम पर बिस्तर गोल करवा दिए हैं। जिनमें नाम लेते हुए बताया कि एक अमर दयाल प्रिंसिपल, विनोद एएसआई, बैंक कर्मी व कई अधिकारी कर्मचारियों को पत्रकारिता के बल पर यहां से भगाया है। मुझे पकड मारपीट करने लगा और मुझे मरीजों को नहीं देखने दिया। मुझे मेरा काम करने से रोका। शोर-शराबा सुनकर अस्पताल कर्मचारी विशाल सिंह आए मुझे बचाने लगे तो उसने उसके साथ मारपीट की तथा गाली गलौज की। दिनेश प्रार्थी को अपनी पत्रकारिता की धौष दिखाकर सही तरीके से मुझे मेरी नौकरी नहीं करने देता। पूर्व में भी यह अन्य अस्पताल डॉ लक्ष्मी नारायण व अन्य को भी इसी तरह से परेशान करता था। अभद्रता करता था जिसके साथ मौजूद हैं इसी तरह मेरे साथ भी पूर्व कई बार वारदात कर चुका है मेरे खिलाफ निराधार झूठी खबर आए दिन अखबार सोशल मीडिया द्वारा निकालता रहता है मेरी छवि खराब करता है तथा झूठा किसी साजिश में फंसाने की धमकी देता है इस प्रकार की खबर अखबार व सोशल मीडिया में ना निकाले की एवज में मेरे से हर महीने पैसे की मांग करता है मेरे कई बार समझाने पर भी वह अपने हाथों से बाज नहीं आया। मुझे बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ रहा है ऐसा मुझे जान से मारने की धमकी देता है और नौकरी से आते जाते वक्त हाथ पैर तोड़ने की धमकी देता है इस तरह की घटना से मैं बहुत आहत हूं मानसिक प्रताड़ित हो मैं मेरी ड्यूटी नहीं कर पा रहा हूं भविष्य मेरे खिलाफ कोई भी अपनी घटना कर सकता है। अनुसंधान जारी है ऐसा बताया गया कि दूसरी ओर से भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।

सामाजिक कार्यकर्ता एवं भीम आर्मी,भीम सेना कर्मठ सिपाही मनोज गौतम, सुमीत सहगल ने बताया कि डॉ विक्रम सिंह आनंद ईमानदार सीएससी प्रभारी हैं। एक तथाकथित पत्रकार ने जातिवादी मानसिकता रखते हुए इनके साथ में अभद्र व्यवहार है और राजकार्य में बाधा की है जिसके हम कठोर निंदा करते हैं और राजकार्य में बाधा कि उन्होंने प्रशासन और शासन जल्दी ही कानूनी कार्रवाई करे।उन्होंने अपने संगठन के जरिए से चेतावनी दी है डॉ विक्रम सिंह आनंद सीएससी प्रभारी के साथ में जातिवादी मानसिकता रखते हुए तथाकथित भास्कर के पत्रकार ने जो बदसलूकी की है वह नाइंसाफी है शासन प्रशासन से अपील है कि इनको विक्रम सिंह आनंद को न्याय दिया जाए और दूसरी तथाकथित पत्रकार को जातिवादी मानसिकता रखते हैं रखने के कारण उनको गिरफ्तार किया जाए भारी संख्या में सीएससी प्रभारी रूपवास डॉ विक्रम सिंह आनंद के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन, धरना एवं उच्च अधिकारीयों के नाम ज्ञापन दिया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow