कलेक्टर चैतन्य बोले जितने भी किसान आये है, उन सभी को खाद वितरण सुनिश्चित किया जायेगा
खाद वितरण केन्द्रों का लिया जायजा
दमोह: कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने आज शाम मार्कफेड की तीनगुल्ली खाद वितरण केन्द्र और हटा नाका खाद वितरण केन्द्र का जायजा लिया। उन्होंने कहा किसानों के लिये खाद आसानी से उपलब्ध हो रही है, किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री चैतन्य ने बताया खाद वितरण व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिले में सभी मार्कफेड गोदामों में 05 शासकीय काउंटर और 01 निजी काउंटर इसके अलावा दमोह में मार्केटिंग सोसाइटी में 02 काउंटर वितरण व्यवस्था के लिए किए गए हैं। आज 12:30 बजे तक सरवर में थोड़ी दिक्कत होने की वजह से शासन द्वारा ऑफलाइन वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में सभी जगह वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
उन्होंने बताया पिछले 02 दिन में जिले में थोड़ा बकाया था, आज अभी तक 1383 किसानों को खाद वितरण होने का मैसेज प्राप्त हो चुका है। अभी भी दमोह में लगभग 60 लोग, हटा में 40, पथरिया में 40 और मार्केटिंग सोसायटी दमोह में 8 से 10 लोग बचे हुए हैं, तेंदूखेड़ा में 15 किसान अभी भी लाइन में होने का मैसेज प्राप्त हुआ है। सभी किसानों को शत प्रतिशत वितरण करने के पश्चात ही सभी काउंटर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। जितने भी किसान आज आये है, उन सभी को खाद वितरण सुनिश्चित किया जायेगा।
What's Your Reaction?