बसपा सुप्रीमो मायावती ने मदरसों को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार पर साधा निशाना

Jul 15, 2023 - 05:28
Jul 19, 2023 - 14:07
 0
बसपा सुप्रीमो मायावती ने मदरसों को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार पर साधा निशाना

उत्तरप्रदेश : यूपी में योगी सरकार मदरसों का सर्वे करवा चुकी है। मदरसों को जांच को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तरप्रदेश सरकार पर सवाल उठाए है और भाजपा पर निशाना साधा है, मायावती ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा विशेष टीम गठित करके लोगों के चन्दों पर आश्रित प्राइवेट मदरसों के बहुचर्चित सर्वे का काम पूरा, जिसके अनुसार 7,500 से अधिक ’गैर-मान्यता प्राप्त’ मदरसे गरीब बच्चों को तालीम देने में लगे हैं। ये गैरसरकारी मदरसे सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहते तो फिर इनमें दखल क्यों? जबकि सरकारी मदरसा बोर्ड के मदरसों के टीचर व स्टाफ के वेतन आदि के लिए बजट प्रावधान हेतु खास तौर से सर्वे कराया जाता है, तो क्या यूपी सरकार इन प्राइवेट मदरसों को अनुदान सूची में शामिल करके उन्हें सरकारी मदरसा बनाएगी? बीएसपी सरकार ने 100 मदरसों को यूपी बोर्ड में शामिल किया था। "

उन्होंने आगे कहा " पहले कांग्रेस सरकार ने ’मदरसा आधुनिकीकरण’ के नाम पर वहाँ के छात्रों को उनकी पसंद की उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के बजाय उन्हें ड्राइविंग, मैकेनिक, कारपेन्टर आदि की ट्रेनिंग के जरिए छात्रों की तालीम व उन मदरसों का भी अपमान किया और अब आगे देखिए बीजेपी सरकार में उनका क्या होता है?
वैसे यूपी व देश के अन्य सभी राज्यों में भी सरकारी स्कूलों के साथ-साथ पूरी शिक्षा व्यवस्था के हालात जो लगातार बदतर होते चले जा रहे हैं वह किसी से भी छिपा नहीं है, फिर भी सरकारें लापरवाह व उदासीन क्या इसलिए हैं कि वहाँ ज्यादातर गरीब व कमजोर वर्गों के बच्चे ही पढ़ते हैं?

राजनीति की दृष्टि से बसपा सुप्रीमो मायावती पिछड़े, दलितों व मुसलमानो को अपने पक्ष में करने में लगी है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow