Britain PM Resign: ब्रिटेन की प्रधामंत्री लिज ट्रस ने सिर्फ 45 ही दिनो बाद अपने पद से दिया इस्तीफा

Jul 15, 2023 - 05:27
Jul 17, 2023 - 22:36
 0
Britain PM Resign: ब्रिटेन की प्रधामंत्री लिज ट्रस ने सिर्फ 45 ही दिनो बाद अपने पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: ब्रिटेन की आर्थिक स्थितियों पर नियंत्रण न स्थापित कर पाने के बाद एक बाद फिर से ब्रिटेन में राजनीतिक में भूचाल आ गया है । हाल ही में बनी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपना इस्तीफा दे दिया है। वह मात्र 45 दिनों तक ही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रह सकीं।

पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जानसन के बाद बनी थीं पीएम

Britain PM resign: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता के लिए हुए चुनाव में भारतवंशी ऋषि सुनक को मात देकर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थीं लिज ट्रस जो केवल वह ब्रिटेन के प्रधामंत्री के तौर पर 45 दिन तक ही इस पद पर रह सकीं। लीज ट्रस ने 6 सितंबर 2022 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में काम को संभाला था। इन सब के बीच ब्रिटेन में भीषण आर्थिक संकट के चलते स्थितियां उनके नियंत्रण में नहीं हो पाईं। कुछ दिनों पहले ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग और गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को भी अपना इस्तीफा सौंपना पड़ा था। इन सब के इस्तीफो के बीच ब्रिटेन की स्थितियां नहीं काबू में हुई तो तो लिज ट्रस को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद को त्यागना पड़ा। इस इस्तीफा के साथ लिज ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम कार्यकाल वाली प्रधानमंत्री बन गयी हैं। लीज ट्रस से पहले ब्रिटेन के टोरी पार्टी के जार्ज कैनिंग 1827 में 119 दिन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे। फिर उन्होंने ने भी किसी कारणवश अपना इस्तीफा दे दिया था।

भारतवंशी ऋषि सुनक को दिया था मात

ब्रिटेन में चल रहे इस्तीफो से पहले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का स्थान लेने के लिए हुए चुनाव में ब्रिटेन की तत्कालीन विदेश मंत्री लिज ट्रस ने भारतवंशी ऋषि सुनक को मात दे दिया था। बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुनने की दौड़ में बचे पूर्व वित्त मंत्री व भारतीय मूल के ऋषि सुनक और तत्कालीन विदेश मंत्री लिज़ ट्रस के बीच टक्कर था। ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के एक लाख साठ हजार मतदाताओं में से 57 प्रतिशत ने लिज ट्रस को समर्थन दिया। 43 प्रतिशत लोग ऋषि सुनक के साथ गए थे। इससे यह भी स्पष्ट हुआ था कि भारवंशी ऋषि सुनक और इस चुनाव में लिज ट्रस के बीच कड़ा टक्कर था। लिज ट्रस को कंजर्वेटिव पार्टी के पिछले कुछ नेताओं की अपेक्षा में सबसे कड़ी प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ा था और लिज ट्रस को अन्य प्रधानमंत्रियों की तुलना में कम सपोर्ट मिला था। लीज ट्रस को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनने के बाद भी स्थितियों में कोई बदलाव नहीं हो रही थीं। और लिज ट्रस को अपने ही पार्टी के भीतर व ब्रिटेन की जनता के विरोध का झेलना पड़ रहा था।

https://twitter.com/trussliz/status/1583089423876440064?t=tS7to-eVH0Kgsn3WrhUvJg&s=19

क्या कहा इस्तीफे के बाद लिज ट्रस ने

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफे सौंपने के बाद लिज ट्रस ने ट्वीट में अपने 45 दिनों के कार्यकाल की देश के लिए उपलब्धियां गिनाईं। लीज ट्रस ने ट्विट में लिखा कि एनर्जी बिल और राष्ट्रीय बीमा क्षेत्र में हमारी सरकार ने जरूरी कदम उठाए थे। लीज ट्रस की सरकार रसिया - यूक्रेन मामले में यूक्रेन के साथ खड़ी थी और ब्रिटेन की सुरक्षा व्यवस्था का संरक्षण भी किया। लीज ट्रस ने दावा करते हुए लिखा कि हमारी सरकार ने कम करों और अधिक उन्नति वाली अर्थव्यवस्था की आधारशिला रखी थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.