Whatsapp से करे अपने Uber की राइड बुक, ऐसे करे ?

Jul 15, 2023 - 05:35
Jul 19, 2023 - 13:52
 0
Whatsapp से करे अपने Uber की राइड बुक, ऐसे करे ?

Desk Update : WhatsApp का इस्तेमाल चैटिंग और बातचीत के लिए किया जाता है, समय संमय पर इसमें कई नए अपग्रेड भी किए गए हैं । अब आप WhatsApp के जरिए टैक्सी को भी बुक कर सकते हैं ।Uber WhatsApp से भी राइड बुक कुरने की सुविधा देता है, इसका तरीका काफी आसान है । इस सर्विस को फिलहाल दिल्ली- एनसीआर और लखनऊ में पेश किया गया है, इसके लिए आपको केवल एक मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजना है जो आपको अपने मोबाइल में सेव करना है ।

इसके अलावा WhatsApp यूजर्स अपनी राइड को मैनेज भी कर सकते हैं, यूजर्स को राइड की इंग्लिश और हिंदी में बुक करने की सुविधा है, अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर या लखनऊ में रहते हैं और वॉट्सऐप के जरिए राइड बुक करना चाहते हैं तो उसका तरीका यहां बता रहे हैं ।
WhatsApp पर Uber राइड बुक करने के लिए
आपको सबसे पहले उबर का ऑफशियल नंबर +91-7292000002 को फोन में सेव कर लें और Hi का मैसेज भेज दे । फिर आप पिकअप और डेस्टिनेशन के लिए पूरा एड्रेस सेंड कर सकते हैं, आप पिकअप के लिए लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं। फिर आपको Uber से संभावित फेयर और राइड की दूसरी डिटेल्स मिलेगी, आपको फेयर और राइड को कन्फर्म करना है । ड्राइवर के राइड एक्सेप्ट करने पर Uber वॉट्सऐप पर आपको एक नोटिफिकेशन सेंड करेगा । और इस तरह आपकी राइड बुक हो जायेगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

NewsDesk Mission Ki Awaaz Is An News Media Company Founded By Bhupendra Singh Sonwal.