रक्तदाता प्रदीप कुमार लोटन ने युवा दिवस के अवसर पर 15 वां रक्तदान किया
जयपुर । सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती मरीज मानसिंह जाटव निवासी कांचरोल (करौली) ब्लड ग्रुप बी+, एक्सिडेंट के चलते जिन्दगी और मौत से जुझ रहा था ऐसे में डॉक्टरों ने 3 यूनिट पी.आर.सी.(पैक्ड रेड सेल) की मांग की तो एक यूनिट गजेंद्र जाटव ने 12 वा रक्तदान अपने पिता के लिए किया और अब परिवार में दूसरा कोई ब्लड देने वाला मौजूद नही था, ऐसे में डॉ केशव तोमर (महिला सुरक्षा रक्तदान समूह ) के संस्थापक ने अपने मित्र रामप्रेम मीना (एग्री ब्लड सेंटर जयपुर टीम के संथापक )को फ़ोन किया तो वो अपने साथी प्रदीप कुमार लोटन सवाईमाधोपुर को एस.एम.एस. अस्पताल लेकर पहुंचे ।
रक्तदाता प्रदीप लोटन ने रक्तदान - 4 बार, एस.डी.पी.(सिंगल डोनर प्लेटलेट्स)डोनेशन-7 बार, डब्लू बी.सी.(व्हाइट ब्लड सेल्स)- 1बार एफ.एफ.पी.(फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा) डोनेशन- 1बार पी.आर.सी.(पैक्ड रेड सेल्स )- 2 बार प्रदीप लोटन राजस्थान कृषि छात्र कल्याण संघ के स्टेट जनरल सेक्रेटरी )ने कुल रक्तदान-15 वी बार किया ।
रक्तदाता खजान खान मथुरा ने दूसरी बार किया मरीज ऋतु जी कोटा के लिए रक्तदान । कृषि योदाओ ने युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान कर बचाई दो अनजान मरीजों की जान और कहा ब्लड की कमी से कोई मर रहा तो वो सभी युवा उसके जिम्मेदार है जो सक्षम होते हुए भी रक्तदान नही करते क्योंकि ब्लड फैक्ट्रियों में नही बनता तो सभी युवाओं से अपील की की एक बार अपने जीवन में जरूर रक्तदान करे।
रक्त मिलने पर परिजनों ने रक्तदाताओ व एग्री ब्लड सेंटर जयपुर टीम और महिला सुरक्षा रक्तदान समूह का आभार व्यक्त किया, मौके पर रामप्रेम मीना कैमोखरी, केशव तोमर, राजेश लालसोट, छत्तराम ,नीरज आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?