महिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश महासचिव को जन्मदिवस की बधाईयां की गई प्रेषित
हिंडौन सिटी, करौली: समाजसेवी राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अनीता जाटव को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। अनीता जाटव ने बताया कि सुबह से ही ऑनलाइन ऑफलाइन बधाइयां आना शुरू हो गई। अनीता जाटव ने बताया कि उनको गुजरात चुनाव में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी मिली हुई है इस कारण उन्होंने अपना जन्मदिन गुजरात की बारडोली विधानसभा क्षेत्र में ही मनाया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अनिल भाई पटेल की पत्नी पन्ना बेन पटेल विधायक प्रत्याशी ने केक मंगा के जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर टीनू बेन,गीता बेन मीना बेन प्रीति बेन दिविया, कुर पाली,किरण लाकड़ा वाला,किरण वकील,मावजी काका,गुजरात प्रभारी रफीक चौहान समीर पटेल, जितेंद्र परमार,मोहक पंचाल, क्रुपाल पटेल, नितेश शर्मा,,समीर पटेल,तेजस पटेल,प्रीतेश,योगेश पटेल, आदी मौजूद रहे। इसके बाद प्रदेश महासचिव अनीता जाटव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?