132 केवी बिजली स्टेशन स्थापित करवाने एवं सूरौठ में एईएन ऑफिस व कॉलेज खोलने की मांग को लेकर विधायक से मिला शिष्टमंडल
सूरौठ, करौली: प्रमोद तिवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार के आगामी बजट में गांव ढिंढोरा के पास 132 केवी बिजली स्टेशन का निर्माण करवाने एवं सूरौठ तहसील मुख्यालय पर बिजली निगम का एईएन ऑफिस व राजकीय महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर सूरौठ क्षेत्र के लोगों का शिष्टमंडल हिंडौन में विधायक भरोसी लाल जाटव से मिला। लोगों ने विधायक जाटव को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की।
हुक्मी खेड़ा सरपंच सेवकराम डागुर, कांग्रेस नेता गजराज मीना, केदार मीना, एडवोकेट राजेश मीना, युवक कांग्रेस के लोकसभा महासचिव राहुल मीणा, भगवान सिंह डीलर जटवाड़ा, सुगर जाट बाई जट्ट, रिंकू मीणा मंजर, श्रीमोहन मीणा, बलवीर गुर्जर, भगत सिंह डागुर सहित सूरौठ एवं आसपास के गांवों के काफी ग्रामीणों ने विधायक भरोसी लाल जाटव को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार की ओर से पेश किए जाने वाले आगामी बजट में गांव ढिंढोरा के पास प्रस्तावित 132 केवी बिजली स्टेशन का निर्माण करवाने एवं सूरौठ में बिजली निगम का सहायक अभियंता कार्यालय व राजकीय महाविद्यालय खुलवाने की मांग की। विधायक जाटव ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला जाएगा तथा मांग पत्र की घोषणा बजट सत्र में करवाने का प्रयास किया जाएगा।
What's Your Reaction?