करौली: दलित युवक ओमप्रकाश रैगर को भीम आर्मी ने दी श्रद्धांजलि
पुलिस और सामंत वादियों के उत्पीड़न के कारण की थी आत्महत्या
हिंडौन सिटी, करौली: अजमेर जिले के किशनगढ़ उपखंड के रूपनगढ़ थाना क्षेत्र के लोसल गांव में पिछले दिनों दलित युवक ओम प्रकाश रैगर ने की थी आत्महत्या ।
हत्यारों को भीम आर्मी ने फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। करौली जिले के भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गढ़ी के नेतृत्व में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने बयाना रोड स्थित नाका नंबर 5 पर अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहब की प्रतिमा के सामने ओमप्रकाश रेगर को कैंडल जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस और सांवतवादियों के अत्याचारों और उत्पीड़न से परेशान होकर दलित युवक को आत्महत्या के लिए होना पड़ा मजबूर। इस अवसर पर दर्जनों भीम आर्मी कार्यकर्ता
अमित कुमार, सोनू हिंडौन, गौरव मंगल जाटव ,अजय जाटव, पंकज जाटव, राजेश गुल पाडिया, पिंटू बनकी राहुल महमदपुरा, गौरव बनकी, सतीश बनकी,भीम सिंह बनकी सहित दर्जनों भीम आर्मी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?