भीम आर्मी जिला अध्यक्ष ने जीवन का 14 वां रक्तदान कर बचाई एक साल की बच्ची की जान
करौली: जिले के एम सी एच चिकित्सालय में भर्ती बच्ची तन्नू, उम्र 1 साल, ब्लड ग्रुप बी पाज़िटिव, हीमोग्लोबिन 4 ग्राम, निवासी वजीरपुर के शरीर में रक्त हिमोग्लोबिन कम रह जाने के कारण तुरन्त चिकित्सकों ने एक यूनिट रक्त की आवश्यकता बताई । पीड़ित बच्ची के परिजनों में किसी का भी ब्लड ग्रुप मैच नहीं होने के कारण जिसकी सूचना टीम महिला सुरक्षा रक्तदान समूह के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गढ़ी को लगीं तो वह रक्तदान के लिए गढ़ी बांधवा से करौली ब्लड बैंक पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने जीवनकाल का 14 वा स्वैच्छिक रक्तदान किया। और रक्त मिलने पर पीड़ित के परिजनों ने रक्तदाता व टीम का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर रवि तिवारा, महेंद्र गुनेसरा, लेखराज भोजराज, नरेन्द्र चौधरी,सौरभ भोज आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?