Bhim Army Chief: सपा अध्यक्ष से मिले भीम आर्मी प्रमुख, पहुंचे अस्पताल जानने मुलायम का हाल
लखनऊ: आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मिलने अस्पताल पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव काफी दिनों से बीमार चल रहे है, यादव गुरुग्राम स्थित मेंदाता अस्पताल मे भर्ती है, भीम आर्मी प्रमुख ने मेदांता अस्पताल पहुँचकर मुलायम सिंह यादव जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, और अखिलेश यादव से मुलाकात भी की।
दरअसल मामला ये है की समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव काफी समय से बीमार चल रहे है और वह गुरुग्राम मे स्थित मेंदाता अस्पताल मे भर्ती है उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानने के लिए भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद आज अस्पताल पहुंचे और वहाँ पर अखिलेश यादव से मुलाक़ात की इसकी जानकारी भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद ने Twitter पर पोस्ट करके के पोस्ट मे Chandrashekhar Azad ने लिखा की 'सपा संरक्षक माननीय मुलायम सिंह यादव जी के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना करता हूं! पूर्व मुख्यमंत्री, अखिलेश यादव जी से आज मेदांता हॉस्पिटल में मिलकर अपनी भावनाएं प्रकट की!!' यह चंद्रशेखर आज़ाद ने जानकारी ट्विटर पर ट्वीट करके दी।
चंद्रशेखर आज़ाद के अलावा आज मुलायम सिंह यादव का हाल जानने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे, राजनाथ सिंह ने अखिलेश यादव से लगभग 30 मिनट बातें की और वो वहाँ से निकल लिए। इनके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार मे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी नेता जी का हाल चाल लेने पहुंचे।
What's Your Reaction?